Girls Fight Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़ाई-झगड़े वाले वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं. कभी किसी छोटी से बात को लेकर लोग सड़क पर भिड़ जाते हैं तो कभी दो लड़कियां जानी-दुश्मन बनकर एक-दूसरे पर टूट पड़ती हैं. वैसे तो आपने लड़कियों की लड़ाई के वीडियो (Fight Video) सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे. इसी कड़ी में बीच सड़क पर दो लड़कियों की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल (Girls Fight Viral Video) हो रहा है, जिसमें कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) से बाहर आते ही सड़क पर दो लड़कियां आपस में भिड़ जाती हैं और जमीन पर पटक कर एक-दूसरे पर जमकर लात घूसे बरसाती हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना का है, जिसे ट्विटर पर @Deshi_Indian01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- कोचिंग सेंटर से निकलते ही दोनों ने मारपीट शुरू कर दी, जरूर कोचिंग में कुछ पंगा हुआ होगा. इस पर एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट कर लिखा है- वो लड़ाई नहीं कर रही हैं, बल्कि अपने बालों की मजबूती जांच रही हैं. यह भी पढ़ें: Girls Fight Viral Video: सड़क पर लड़कियों के दो गुटों में हुई झड़प, डंडे से की पिटाई, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूसे
देखें वीडियो-
What's wrong with Nibbies nowadays??🤦♂️
They started fighting soon after leaving the coaching center.
Jarur Coaching me kuch panga hua hoga💔#ViralVideo #KRKArrested #BoycottBrahmastra pic.twitter.com/NalOcuVyuw
— देशी छोरा (@Deshi_Indian01) August 30, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोचिंग सेंटर के बाहर दोनों लड़कियां एक-दूसरे को पटक कर कभी बाल खींच रही हैं, तो कभी लात-घूसे बरसाकर अपना गुस्सा उतार रही हैं. आसपास खड़े लोग कुछ देर तक तो दोनों की लड़ाई का तमाशा देखते हैं, फिर थोड़ी देर बाद कुछ लड़के और लड़कियां बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं. हालांकि यहां हैरत की बात तो यह है कि काफी छुड़ाने के बावजूद लड़कियां एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.