अमृतसर में नहीं हुई हेलिकॉप्टर-ट्रक की टक्कर, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हेलिकॉप्टर और ट्रक की भिडंत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को बताया जा रहा है कि यह पंजाब राज्य के अमृतसर स्थित रतन सिंह चौक है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि ब्राजील के रियो ब्रांक शहर का है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) और ट्रक (Truck) की भिडंत का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को बताया जा रहा है कि यह पंजाब (Punjab) राज्य के अमृतसर (Amritsar) स्थित रतन सिंह चौक (Rattan Singh Chowk) का है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि ब्राजील (Brazil) के रियो ब्रांको (Rio Branco) शहर का है. जिसे अमृतसर के रतन सिंह चौक पर घटित हुई घटना के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ब्राजील के रियो ब्रांको शहर का है. बताया जा रहा है कि जब हेलिकॉप्टर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक पीछे से एक ट्रक आ जाता है. इस दौरान हेलिकॉप्टर की ब्लेड से ओवरलोड ट्रक के टकराने से दो लोग बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. इस घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में करीब पांच लोग सवार होते हैं, लेकिन वे सभी लोग सुरक्षित बच जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फेसबुक पर अशोक सिंधू (Ashok sindhu) नामक एक यूजर ने अपलोड किया था. सिंधू को फेसबुक पर 1 हजार 1 सौ 43 लोग फॉलो करते हैं. सुचना के अनुसार फेसबुक यूजर फरीदाबाद का रहने वाला है.