Tiger Viral Video: वन्यजीवों से प्रेम (Wildlife Lovers) करने वाले लोग उन्हें करीब से देखना काफी पसंद करते हैं, इसलिए कई लोग अक्सर जंगल सफारी (Jungle Safari) पर निकल पड़ते हैं, ताकि वो जानवरों (Animals) को उनके प्राकृतिक आवास में बेहद करीब से देख सकें. हालांकि जंगली जानवरों के ज्यादा नजदीक जाना खतरनाक भी साबित हो सकता है, क्योंकि कई बार ये जानवर सफारी जीप के बेहद करीब आ जाते हैं यहां तक कि पर्यटकों पर हमला भी कर देते हैं और ऐसी कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. अब इसी कड़ी में एक हौरान करने वाला वीडियो (Viral Video) लोगों के होश उड़ा रहा है, जहां जंगल सफारी के दौरान जब टूरिस्ट (Tourists) फोटोग्राफी (Photography) करते हुए मजे कर रहे थे, तभी अचानक से उनके पास बाघ (Tiger) आ जाता है और वो ऐसी दहाड़ लगाता है कि पर्यटकों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है.
उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट से यह वीडियो सामने आया है, जिसे joju_wildjunket नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ कैप्शन के जरिए बताया गया है कि जिम कॉर्बेट के गार्जिया जोन में एक शक्तिशाली बाघ ने भयंकर दहाड़ लगाई, जिससे अचानक हवा में सिहरन पैदा हो गई. यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को देख उस पर हमला करने के लिए बाघिन ने मारा झपट्टा, अगले ही पल जो हुआ... (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस तरह की दहाड़ बताती है कि हम इंसान इन जानवरों को कितना ज्यादा परेशान करते हैं, जबकि एक अन्य ने लिखा है- ये दहाड़ नहीं उसका गुस्सा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ घने पत्तों के बीच से बाहर निकलता है और लोगों को अपने करीब देखकर दहाड़ने लगता है. उसकी दहाड़ सुनकर न सिर्फ डर के मारे पर्यटकों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है, बल्कि हवा में भी सिहरन पैदा हो जाती है.