Lionesses Viral Video: जंगल में सैर करते समय पर्यटकों का हुआ शेरनियों से सामना, फिर जो हुआ... देखें वायरल वीडियो

एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में सैर करते पर्यटकों के सामने अचानक से शेरनियां आ जाती हैं, फिर जो होता है उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

पर्यटकों के सामने आ गईं शेरनियां (Photo Credits: Instagram)

Lionesses Viral Video: जंगल और पहाड़ों (Forest and Mountains) की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने का मौका भला कौन अपने हाथ से जाने दे सकता है? यही वजह है कि अधिकांश लोग जंगलों और पहाड़ों की खूबसूरती का करीब से दीदार करने के लिए सैर पर निकल पड़ते हैं. जंगलों में सैर करते समय उन्हें जंगली जानवरों (Wild Animals) को भी करीब से देखने का मौका मिलता है, लेकिन पर्यटकों (Tourists) की जान उस वक्त हलख में अटक जाती है, जब अचानक से उनके सामने कोई खूंखार जंगली जानवर आ जाता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में सैर करते पर्यटकों के सामने अचानक से शेरनियां (Lionesses) आ जाती हैं, फिर जो होता है उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

हैरान करने वाले इस वीडियो को nature27_12 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटे में यह वीडियो वायरल हो गया. इस पर अधिकतर लोगों ने इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: खूंखार शेरनियों के झुंड में अकेली चलती लड़की का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक जीप पर सवार होकर जंगल की सैर करने के लिए निकले हैं. तभी अचानक से पर्यटकों की जीप के सामने दो शेरनियां आ जाती हैं. उनमें से एक शेरनी कुछ दूरी पर सड़क पर लेट जाती है, जबकि दूसरी शेरनी गाड़ी की बोनट पर सवार हो जाती है. शेरनी को अपने पास देखकर पर्यटकों की जान हलख में अटक जाती है, लेकिन जब देखते हैं कि शेरनी उन्हें परेशान नहीं कर रही है तो वो इस नजारे का लुत्फ उठाने लगते हैं.

Share Now

\