Top Google Searches During Coronavirus Outbreak: COVID-19 की वजह से लोग नहीं निकल पा रहे घर से बाहर, गूगल पर सर्च हो रही सबसे ज्यादा ये बातें
सर्च इंजन गूगल पर कोरोना वायरस के लिए डैशबोर्ड है, जहां आप देख सकते हैं कि लोग क्या पूछ रहे हैं. इसे देखकर आपको पता चलेगा कि लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. COVID-19 के मामलों से लेकर बर्थडे पार्टी के आइडिया तक लोग सर्च कर रहे हैं.
Top Google Searches During Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया भर में संकट गहराता जा रहा है. इसके संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस समय अपने घरों में हैं और जानकारी पाने और शेयर करने के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं. सर्च इंजन गूगल पर कोरोना वायरस के लिए डैशबोर्ड है, जहां आप देख सकते हैं कि लोग क्या पूछ रहे हैं. इसे देखकर आपको पता चलेगा कि लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. COVID-19 के मामलों से लेकर बर्थडे पार्टी के आइडिया तक लोग सर्च कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से गगूल पर कोरोना वायरस के दौरान डेटिंग, वर्चुअल हैप्पी आवर, वर्चुअल डिनर पार्टी जैसे सर्च काफी ज्यादा हो रहे हैं.
कोरोना वायरस के दौरान डेटिंग (Dating During Coronavirus)
पिछले कुछ हफ्तों में गूगल पर कोरोना वायरस के दौरान डेटिंग सर्च में +1,700% की बढ़ोत्तरी आई है. लोगों को इस बात कि चिंता है कि क्या उन्हें अपने घर से निकलना भी चाहिए. COVID-19 के दौरान नए लोगों से मिलना और डेट करने का आइडिया खतरनाक हो सकता है. इस समय स्वास्थ्य अधिकारी बाहर निकलने से मना कर रहे हैं. इस समय आप टेक्नोलॉजी पर निर्भर रह सकते हैं. वीडियो चैट के जरिए आप एक ही फिल्म देख सकते हैं या एक ही तरह का खाना बना सकते हैं.
वर्चुअल हैप्पी आवर (Virtual Happy Hour)
गूगल पर हैप्पी आवर के सर्च गिर गए हैं और अब लोग वर्चुअल हैप्पी आवर (Virtual Happy Hour) सर्च कर रहे हैं. पिछले हफ्ते इसके सर्च में +4,550% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. यूएस में ‘Quarantine birthday party ideas’ के सर्च में +2,900% की बढोत्तरी आई है. इस समय वर्चुअल हैप्पी आवर और स्ट्रीमिंग पार्टी का आइडिया ही बेस्ट है. वर्चुअल हैप्पी आवर स्काइप जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेफॉर्म पर होस्ट किया जाता है.
वर्चुअल डिनर पार्टी (Virtual Dinner Party)
गूगल पर वर्चुअल डिनर पार्टी (Virtual Dinner Party) के सर्च में +600% की बढ़ोत्तरी आई है. इस समय लोग एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए क्रिएटिव आइडिया निकाल रहे हैं. वर्चुअल डिनर पार्टी में आप वीडियो कॉल पर अपने मनपसंद शख्स को बुलाइए और एक साथ खाना बनाइए और साथ में खाइए.
कोरोना वायरस की वजह से आप भले ही लोगों से मिल नहीं पा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप ज़िंदगी जीना भूल जाएंगे. आप भले ही अपने दोस्तों, परिवार से मिल न पाए लेकिन टेक्नोलॉजी के जरिए आप एक-दूसरे के संपर्क में जरूर रह सकते हैं.