रील बनाने के लिए महिला ने कर दी मेंढकों के साथ ऐसी हरकत, Viral Video देख चकराया लोगों का माथा
मेंढकों के साथ रील बनाती महिला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में लोग किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं. पॉपुलैरिटी की चाह में लोग इस तरह से फंसे हुए हैं कि उन्हें कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं दिखाई देता है. कई बार तो लोग पॉपुलैरिटी की चाह में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे उनका खुद का नुकसान हो जाता है, जबकि वीडियो बनाने के लिए कुछ लोग अजीबो-गरीब हरकतें करने लगते हैं. इसी कड़ी में एक महिला का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो मेंढकों (Frogs) को साथ वीडियो बनाती दिखाई दे रही है. महिला की इस हरकत को देखकर आप भी यही कहेंगे कि इसने तो हद ही कर दी.

इस वीडियो को @soo_funny_memes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और जमकर महिला को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- यही वजह है कि लोग लाइक्स और व्यूज के चक्कर में पागल हो चुके हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है- इस तरह की हरकत से यकीनन पूरा मेंढक समाज डरा नजर आ रहा होगा, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ये पूरी मेंढक महारानी लग रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: आंखों को मलता और जम्हाई लेता दिखा गोल-मटोल बरसाती मेंढक, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

रील बनाने के लिए महिला ने कर दी मेंढकों के साथ ऐसी हरकत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagar Behera (@soo_funny_memes)

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला ने मेंढक को गले में हार कि तरह लटका रखा है, जबकि एक मेंढक को उसने सिर पर बिठा रखा है. महिला इन मेंढकों के साथ डांस करके वीडियो बनाने लगती है. महिला भले ही अपने डांस मूव्स से लोगों को रिझा नहीं पाई हो, लेकिन मेंढकों के साथ अपनी इस हरकत से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही. अब यह वीडियो न सिर्फ तेजी से वायरल हो रहा है, बल्कि लोग जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.