आमिर सिद्दीकी के भाई फैजल सिद्दीकी ने टिक-टॉक पर एसिड अटैक को किया प्रमोट, लोगों ने की कार्यवाही की मांग
इस वीडियो को दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे नेशनल कमीशन फॉर वीमेन के सामने उठाया. जिसके बाद NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस मामले को पुलिस और टिक टॉक के बीच उठाने की बात कही है.
यूट्यूब और टिक-टॉक के बीच की बहस के चलते चर्चा में आए आमिर सिद्दीकी के बाद अब उसका भाई फैजल सिद्दीकी भी खबरों में छाया हुआ है. दरअसल फैजल सिद्दीकी भी टिक टॉक पर काफी पॉपुलर है और उसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में अब फैजल का एसिड अटैक का महिमामंडन करने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल इस वीडियो में फैजल सिद्दीकी एक महिला पर पानी फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है जिसे एसिड के तौर दर्शाया गया है.
इस वीडियो को दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे नेशनल कमीशन फॉर वीमेन के सामने उठाया. जिसके बाद NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस मामले को पुलिस और टिक टॉक के बीच उठाने की बात कही है.
रेखा शर्मा ने पुलिस के सामने मामले को उठाने की बात कही.
आपको बता दे कि फैजल सिद्दीकी भी टीम नवाब और आमिर सिद्दीकी की टीम का हिस्सा है. हाल ही आमिर यूट्यूब और टिच टॉक में कौन बेहतर है इस बहस को लेकर काफी चर्चा में रहें थे. जहां यूट्यूबर कैरी मिनाती ने आमिर सिद्दीकी संग सभी टिक टॉक यूजर्स की जमकर आलोचना की थी. हालांकि उनके तरीके यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी के खिलाफ माना और उनका वीडियो डिलीट कर दिया था.