दिल्ली: चर्च के पादरी ने फिल्मी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो

साउथ के एक्टर निविन पौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म लव एक्शन ड्रामा का हिट गाना कुडुक्कू का एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लोग इंटरनेट पर बहुत पसंद कर रहे हैं. 1 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में फादर मैथ्यू किज़चैचिरा लोगों के साथ इस गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. फादर मैथ्यू किज़हैचेरा ने इस गाने पर एक प्रोफेशनल डांसर की तरह जबरदस्त स्टेप्स किए

फादर मैथ्यू किज़चैचिरा, डांस करते हुए, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

साउथ के एक्टर निविन पौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म लव एक्शन ड्रामा का हिट गाना कुडुक्कू का एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लोग इंटरनेट पर बहुत पसंद कर रहे हैं. 1 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में फादर मैथ्यू किज़चैचिरा (Father Mathew Kizhackechira) लोगों के साथ इस गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. फादर मैथ्यू किज़हैचेरा ने इस गाने पर एक प्रोफेशनल डांसर की तरह जबरदस्त स्टेप्स किए, जिसे देखकर लोग उनकी सराहना किए बिना नहीं रह पाए. इस वीडियो के साथ एक्टर निविन पौली ने लिखा,' नई दिल्ली के फादर मैथ्यू किज़चेकिरा ने अपनी टीम के साथ कुडुक्कू गाने की धून पर नाचते हुए, उन्होंने को इस डांस के लिए फादर का शुक्रियादा भी किया.

जबसे पादरी का ये डांस वीडियो वायरल हुआ है, कुडुक्कू गाना लोगों का फेवरेट बन चुका है, फादर ने इस गाने को और फेमस कर दिया है. इस वीडियो को तीन दिन पहले ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से 2.6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस वीडियो पर 'नाइस परफोर्मेंस','सुपर्ब फादर' और हार्ट के इमोटिकॉन्स पोस्ट किए.

देखें वायरल वीडियो:

 यह भी पढ़ें: दूल्हे की घोड़ी पर चढ़कर इस शख्स ने किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, देखें Video

फादर के इस डांस वीडियो के बारे में उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ये अचानक किया गया एक डांस था, इसे पोपुलैरिटी पाने की मंशा से नहीं शेयर किया गया. इस डांस वीडियो के बारे में मुझे तब पता चला जब मुझे इस बारे में लोगों के कॉल आने लगे.

Share Now

\