फोटो खिंचवाने के लिए बिना सेफ्टी बेल्ट ऊंची बिल्डिंग्स और टावर्स के टॉप पर चढ़ जाती है ये लड़की, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

दुनिया में अजीबो गरीब लोग होते हैं, जो अपने स्टुपिड से शौक के लिए अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं. उन्हीं में से एक है Angela Nikolau. अंजेला को बहुत ही अजीब तरीके का शौक है. उन्हें दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग्स और टावर्स के टॉप पर चढ़कर फोटो खिंचवाने का शौक है...

Angela Nikolau, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम:

दुनिया में अजीबो गरीब लोग होते हैं, जो अपने स्टुपिड से शौक के लिए अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं. उन्हीं में से एक है Angela Nikolau. अंजेला को बहुत ही अजीब तरीके का शौक है. उसे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग्स और टावर्स के टॉप पर चढ़कर फोटो खिंचवाने का शौक है. अंजेला नई-नई जगह जाकर सबसे ऊंची इमारतों का खोज करती है और वहां चढ़कर अपनी सेल्फी लेती है और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती है. ऊंची इमारत के टैरेस से नीचे देखने पर ही लोगों के हाथ पैर में झुनझुनी चढ़ जाती है, ऊपर चढ़ने की बात तो दूर की है. अंजेला ऊंची इमारतों और टावर्स पर चढ़कर सिर्फ फोटो नहीं खिंचवाती हैं, बल्कि योगा भी करती हैं.

अंजेला जो करती हैं इसे Rooftopping कहते हैं. रूफटॉपिंग में बहुत से लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. लेकिन अंजेला को ऐसा करने में बिलकुल भी डर नहीं लगता है. वो ऊंचे-ऊंचे टावर्स और बिल्डिंग्स पर ऐसे चढ़ जाती हैं जैसे सीढ़ियां चढ़ रही हो. अंजेला अपनी तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. इन्स्टाग्राम पर उनके 560 हजार फॉलोवर्स हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो

यह भी पढ़ें: चीन: 160 फिट ऊंचे टावर पर सेफ्टी बेल्ट से लटक कर सोते हुए दिखाई दिए मजदूर, देखें वायरल वीडियो

आपको बता दें कि अंजेला के पिता मॉस्को की एक सर्कस में काम करते थे. बचपन से ही उनके पिता उन्हें इस कारनामे के लिए ट्रेंड किया है. उन्हें ऊंचाई से बिलकुल भी डर नहीं लगता है, बल्कि ऊंचाई से उन्हें मोहब्बत है. अंजेला की उम्र सिर्फ 26 साल है, उन्होंने छोटी सी ही उम्र में बहुत ख्याति प्राप्त कर ली है.

Share Now

\