महिला ने अपने डॉग से कहा I Love You तो आया यह जवाब, कुत्ते की बोली सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग (Watch Viral Video)
आपने पालतू कुत्तों के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को आई लव यू बोलते हुए देखा है और वो भी अपने अंदाज में? दरअसल, अपने अंदाज में मालकिन को आई लव यू का जवाब देने वाला यह कुत्ता सोशल मीडिया पर छा गया है और इसका यह मजेदार वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Dog Funny Viral Video: कुत्ते (Dog) को सबसे वफादार जानवर माना जाता है जो अपने मालिक के लिए खुद की जान को भी जोखिम में डाल देता है. पालतू कुत्ते (Pet Dog) अपने मालिक के साथ उनके परिवार के सदस्य की तरह ही रहते हैं और मालिक भी अपने पालतू कुत्ते को परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं. वैसे तो आपने पालतू कुत्तों के कई मजेदार वीडियो (Dunny Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को 'आई लव यू' बोलते हुए देखा है और वो भी अपने अंदाज में? दरअसल, अपने अंदाज में मालकिन को 'आई लव यू' (I Love You) का जवाब देने वाला यह कुत्ता सोशल मीडिया पर छा गया है और इसका यह मजेदार वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
इस मजेदार वीडियो को unilad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- हस्की ने मुझे आई लव यू कहा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 32,469 लाइक्स मिल चुके हैं. इसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और आई लव यू बोलने का कुत्ते का स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Cute Dog's Birthday Celebration: देसी अंदाज में तिलक और आरती कर मनाया गया क्यूट डॉग का बर्थडे, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में साइबेरिया में पाया जाने वाला हस्की ब्रीड का एक कुत्ता नजर आ रहा है. खबरों की मानें तो कुत्ते की यह नस्ल इंसानों की तरह बोल पाने की काबिलियत रखती है. कई लोगों ने तो यहां तक दावा किया है कि उनका हस्की कुत्ता उनसे बातें करता है और उनसे आई लव यू, हैल्लो, गुड मॉर्निंग जैसे शब्द बोलते हैं. इस वीडियो में भी कुत्ते की मालकिन उसे प्यार से आई लव यू कहती है और प्रतिक्रिया देते हुए कुत्ता भी अपनी मालकिन से आई लव यू कहता है.