America: इस 36 वर्षीय महिला ने दस साल में दिया 10 बच्चों को जन्म, ग्यारहवीं बार हैं प्रेग्नेंट
मां बनना जिंदगी की सबसे सुखद अनुभूति होती है, इसे शब्दों में बयां कर पाना बड़ा ही मुश्किल है. लेकिन एक बच्चे को जन्म देना भी बहुत मुश्किल है. बच्चे को जन्म देने से पहले उसे नौ महीने अपने पेट में रखना पड़ता है. डिलीवरी के वक्त इस्तना असहनीय दर्द होता है, कि दूसरे बच्चे के बारे में सोचकर हो रूह कांप जाती है. लेकिन इसके बाद भी सभी महिलाएं और बच्चों को जन्म देना चाहती हैं.
मां बनना जिंदगी की सबसे सुखद अनुभूति होती है, इसे शब्दों में बयां कर पाना बड़ा ही मुश्किल है. लेकिन एक बच्चे को जन्म देना भी बहुत मुश्किल है. बच्चे को जन्म देने से पहले उसे नौ महीने अपने पेट में रखना पड़ता है. डिलीवरी के वक्त इतना असहनीय दर्द होता है, कि दूसरे बच्चे के बारे में सोचकर ही रूह कांप जाती है. लेकिन इसके बाद भी सभी महिलाएं बच्चों को जन्म देना चाहती हैं. उन्हीं महिलाओं में से एक हैं. कर्टनी रोजर्स (Courtney Rogers). 36 वर्षीय कर्टनी ने 10 साल में 10 बच्चों को जन्म दिया है, इसके बाद भी वो रूकना नहीं चाहती हैं और 2 बच्चों को जन्म देना चाहती हैं. आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन यही सच है. यह भी पढ़ें: अजब-गजब: इस 39 वर्षीय महिला को हैं 38 बच्चे, 12 साल की उम्र हुई थी शादी, देखें वीडियो
साल 2008 में कर्टनी रोजर्स ने क्रिस रोजर्स से शादी की और 2010 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. तब से कोर्टनी 9 बार गर्भवती हुई हैं और 10 साल में गर्भवती हुए बिना सिर्फ नौ महीने हुए हैं. वर्तमान में कपल के छह लड़के और चार लड़कियां हैं. दिलचस्प बात यह है कि घर में हर किसी का नाम सी के साथ शुरू होता है. उनके बच्चों के नाम हैं, क्लिंट, क्ले, केड, कैली, कैश, जुड़वाँ कोल्ट और केस, कैलेना, केड्यू और कोरले है. यह भी पढ़ें: पोलैंड: महिला ने एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म, मां और सभी बच्चे स्वस्थ, देखें तस्वीरें
उन्होंने कहा,'‘मुझे हमेशा घबराहट होती है क्योंकि मेरा पहले दो ट्राइमेस्टर में गर्भपात हो गया था, लेकिन अब हम 33 सप्ताह में हैं और बहुत उत्साहित हैं. हम इस छोटे से बच्चे को दुनिया में लाने का और इन्तजार नहीं कर सकते हैं. बता दें कि कर्टनी ग्यारहवीं बार प्रेग्नेंट हैं. कर्टनी का कहना है कि 10 बच्चों की वजह से फाइनेंशियल प्रोब्लेम्स बहुत होती है, इसके बाद भी हम 2 बच्चे और चाहते हैं.