Video: सड़क पर लड़के और लड़कियों के बीच जमकर हो रही है मारपीट, एक लड़की ने मौज-मस्ती करते हुए बनाई रील, शिमला की घटना
लड़के और लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का है, जिनके बीच मारपीट हो रही है और एक लड़की उन्हें बीच में जाकर रोकने की कोशिश कर रही है. इसी बीच और एक लड़की बीच में आकर मौज लेते हुए रील बनाती है.
Video: लड़के और लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का है, जिनके बीच मारपीट हो रही है और एक लड़की उन्हें बीच में जाकर रोकने की कोशिश कर रही है. इसी बीच और एक लड़की बीच में आकर मौज लेते हुए रील बनाती है. ये वीडियो शिमला का बताया जा रहा है.
जिसमें सड़क के बीचोबीच लड़के और लड़कियां एक-दुसरे के बाल पकड़कर लड़ाई कर रहे है. इनके बीच में एक लड़की जाती है और उन्हें छुडवाने का काम करती है, लेकिन ये लोग मारपीट में इतने ज्यादा आक्रामक हुए रहते है की ये उसकी भी नहीं सुनते. इस दौरान एक लड़की फुल मौज लेते हुए रील बना रही है. जो लड़की रील बना रही है, उसकी बातचीत से ऐसा लग रहा है, की वो हरियाणा की है. ये भी पढ़े :Viral Video: पेट्रोल पंप पर खड़े मालवाहक रिक्शा में लग गई आग, महिला कर्मचारी ने 12 सेकंड में पाया आग पर काबू, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
देखें वीडियो :
वो रील बनाते समय कहती है की ,' ये देखो शिमला का माहौल, हरियाणा वाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @iNikhilsaini नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 12.4K लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा है ,' मजा तो आया इसे देखके, दुसरे ने लिखा ,' यहां से पुलिस स्टेशन ज्यादा दूर नहीं है.