Viral Video: पेट्रोल पंप पर आग की घटनाओं के वीडियो कई बार सामने आते है. जिसमें कई बार बड़े हादसे भी सामने आते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला कर्मचारी की सुझबुझ और हिम्मत के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. इस वीडियो में आप देख सकते है की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए काफी लोग आएं हुए होते है.
अचानक एक माल वाहक रिक्शा में आग लग जाती है, और पेट्रोल पंप पर खड़े लोग भाग उठते है. इसके बाद पेट्रोल भरनेवाली महिला कर्मचारी सुझबुझ और हिम्मत से काम लेते हुए केवल 12 सेकंड में लगी हुई आग को बुझा देती है. महिला आग पर फायर एक्सटिंगुइशर की मदद से आग बुझा देती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस महिला कर्मचारी की जमकर कमेंट में तारीफ़ कर रहे है. ये भी पढ़े :Video: इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी लिफ्ट में लेकर जा रहा था शख्स, अचानक हुआ बैटरी में धमाका, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो :
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है ,' एक गैस स्टेशन पर महिला ने हीरो बनते हुए लगी आग को केवल 12 सेकंड में बुझा दिया. इस महिला की बहादुरी ने कई लोगों की जान बचाई. इस वीडियो पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा है ,' संम्मान, दुसरे ने लिखा है ,' ये मेरी हीरो है, तो वही तीसरे ने लिखा है ,' बहुत खूब महिला , आदमी भाग रहे है. इस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.