Video: इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी लिफ्ट में लेकर जा रहा था शख्स, अचानक हुआ बैटरी में धमाका, देखें वायरल वीडियो
Credit - ( Twitter -X )

Video : आजकल ई-बाइक का चलन बढ़ता ही जा रहा है. ये बाइक प्रदुषणमुक्त होने के कारण इसका उपयोग भी बढ़ गया है. लेकिन एक वीडियो ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल एक शख्स हाथों में ई-बाइक की बैटरी हाथों में लेकर लिफ्ट से जा रहा था और उसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. बाइक, कार में आग लगने की कई घटनाएं आपने देखी होंगी. लेकिन बाइक की बैटरी हाथों में फट जाने की घटनाएं नहीं देखने को मिलती. ये भी पढ़े :VIDEO: बिहार में GRP कर्मियों ने UP के छात्र को बेरहमी से पीटा, पेट की आंतें आईं बाहर, वीडियो वायरल

देखें वीडियो :

इस वीडियो में आप देख सकते है की एक व्यक्ति इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी हाथों में लेकर जा रहा होता है और इसी दौरान वो लिफ्ट में प्रवेश करता है. इस दौरान जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है, बैटरी से आग निकलने लगती है, और एक जोरदार धमाका बैटरी से होता है. इसके बाद लिफ्ट में धुआं ही धुआं हो जाता है.

दो लोग लिफ्ट का इंतजार करते हुए खड़े होते है और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है वे दोनों घबरा जाते है और उनमें से एक व्यक्ति नीचे दौड़कर जाता है और सिक्यूरिटी को लेकर आता है, इसके बाद लिफ्ट में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला जाता है. व्यक्ति पूरी तरह जल चूका होता है और उसका शरीर पूरी तरह से काला पड़ जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है.

इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @JasmeenIndian नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इसपर लोग कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा,' शॉकिंग , दुसरे ने लिखा ,'वैरी शॉकिंग इंसिडेंट, तीसरे ने लिखा ,' हे भगवान. इस वीडियो के सामने आने के बाद लिफ्ट जैसी जगहों पर बैटरी लेकर जाने को लेकर भी अब सोचने की जरुरत है.