Dance In The River: महिला नदी में डांस करते हुए बना रही थी वीडियो, फिर खुद ही नीचे लेटकर फिसलते हुए पानी की गहराई में हुई गायब-Video

पिछले कुछ दिनों से मानसून शुरू हो चूका है. जिसमें डैम में और नदी में कई लोग बह गए, जिसमें उनकी जान भी चली गई. लेकिन बावजूद इसके कई लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं डर रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला नदी में खड़े होकर डांस कर रही है.

Credit -Preeti Morya

Dance In The River: पिछले कुछ दिनों से मानसून शुरू हो चूका है. जिसमें डैम में और नदी में कई लोग बह गए, जिसमें उनकी जान भी चली गई. लेकिन बावजूद इसके कई लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं डर रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला नदी में खड़े होकर डांस कर रही है.

इसके बाद ये महिला पानी में ही लेट जाती है और फिसलते हुए नदी के गहराई में चली जाती है, ये वीडियो इंस्टाग्राम में सामने आया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखने में आया है की कई लोग ट्रेनों में , बसों में, पहाडियों पर , नदी में और बाइक पर रील बनाने के लिए स्टंट करते है, लेकिन इसी स्टंट के कारण कई लोग अपनी जान भी गवां रहे है. महिलाएं भी रील बनाने में पीछे नहीं है. ये भी पढ़े :Viral Video: रिमझिम बरसात के बीच ग्रीन ड्रेस पहनकर सड़क पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो :

इस महिला को आप देख सकते है की नदी में पानी भरा हुआ है और ये वहांपर डांस कर रही है. इसके बाद ये खुद ही नीचे लेट जाती है और फिसलते हुए पानी की गहराई में चली जाती है. लेकिन गहराई में जाने के बाद महिला नजर नहीं आती. इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे है.

लोग कमेंट में लिख रहे है की ,'आग और पानी से नहीं खेलना चाहिए, तो वही दुसरे यूजर ने लिखा ,' इसका म्यूजिक हटाओं , ये सुसाइड का वीडियो है, एक ने लिखा है की ,' मुझे उम्मीद है की महिला ठीक होगी और पागलपन वाला वीडियो है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Preeti Morya नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले है.

 

Share Now

\