Video: शिक्षक ने किया बच्चों के सामने बेहतरीन डांस, बच्चे भी हुए खुश, बुलढाना जिले के टीचर का वीडियो हुआ वायरल

बुलढाना जिले के चिखली के सवना जिला परिषद की स्कूल में उस समय विद्यार्थी काफी खुश हो गए, जब शिक्षक ने मराठी गाने पर बेहतरीन डांस किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Credit -(Twitter -X )

Video: बुलढाना जिले के चिखली के सवना जिला परिषद की स्कूल में उस समय विद्यार्थी काफी खुश हो गए, जब शिक्षक ने मराठी गाने पर बेहतरीन डांस किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक मराठी गाने पर डांस कर रहे है, शिक्षक का उत्साह देखकर परिसर में खड़े बच्चे भी नाचने लगते है.

इसके साथ बाकी के टीचर भी शिक्षक का डांस देखकर काफी खुश हो गए. कुछ शिक्षक और विद्यार्थियों में काफी गहरा नाता होता है, ये गुरु के साथ -साथ एक दोस्त का नाता भी होता है. कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई शिक्षकों के वीडियो सामने आएं है. जिनके ट्रांसफर या फिर उनके रिटायरमेंट पर पूरी स्कुल के साथ -साथ बच्चे भी रो पड़े. विद्यार्थियों के साथ अच्छे संबंध बनाने का ये सबसे बेहतर तरीका है की उनके साथ घुल मिल जाएं और उनके साथ बच्चे बन जाएं. ये भी पढ़े :Video: स्कूल में बच्चों ने बजाया ढोलक, जमकर नाचे मास्टरजी, वीडियो देखकर हुए लोग खुश, लोगों ने की तारीफ़

जिला परिषद की स्कूल में किया शिक्षक ने डांस 

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग जमकर शिक्षक की तारीफ़ कर रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @error040290 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 64.1K लोगों ने देखा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ,' मां कसम बता रहा हूं, मेरे समय ऐसे शिक्षक नहीं थे. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' सर ने माहौल कर दिया, दुसरे ने लिखा ,' छठा वेतन नहीं था तब, लोगो काफी मजेदार कमेंट भी इस वीडियो पर कर रहे है.

 

Share Now

\