मछली को पंजों में जकड़कर आसमान में चील ने भरी ऊंची उड़ान, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग (Watch Viral Video)

एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चील मछली को अपने पंजों में जकड़कर आसमान में ऊंची उड़ान भरता दिख रहा है. इस दौरान मछली उसके चंगुल से छूटने के लिए तड़पती हुई नजर आती है, लेकिन मछली की तमाम कोशिशों का कोई फायदा नहीं होता है.

मछली को पकड़कर चील ने भरी उड़ान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: चील और बाज आसमान के ऐसे शातिर पक्षी हैं जो आसमान की ऊंचाई से जमीन पर अपने शिकार को न सिर्फ देखने में माहिर हैं, बल्कि उनका शिकार करके आसमान में ऊंची उड़ान भरने के लिए भी मशहूर हैं. कई बार ये पक्षी जमीन पर शिकार करके उसे अपने साथ लेकर आसमान में उड़ जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चील (Eagle) मछली (Fish) को अपने पंजों में जकड़कर आसमान में ऊंची उड़ान भरता दिख रहा है. इस दौरान मछली उसके चंगुल से छूटने के लिए तड़पती हुई नजर आती है, लेकिन मछली की तमाम कोशिशों का कोई फायदा नहीं होता है.

वीडियो को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में चील की ताकत को महिला की ताकत से जोड़कर दिखाने का प्रयास किया गया है. दरअसल, महिलाओं को लोग अक्सर कमजोर समझते हैं, जबकि वास्तव में उनके भीतर गजब की ताकत और हिम्मत देखने को मिलती है. इस वीडियो के साथ लाइफ एंड नेचर (Life And Nature) ने कैप्शन लिखा है- वुमन्स डे. यह भी पढ़ें: आसमान से ऊंची छलांग लगाकर बाज ने पानी में तैर रही मछली का किया शिकार, देखें हैरान करने वाला यह Viral Video

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा चील आसमान में ऊंची उड़ान भरती दिख रही है. इस दौरान पक्षी ने अपने पंजों में एक मछली को कसकर जकड़ रखा है. उस मछली को लेकर चील आसमान में उड़ रही है, लेकिन इस दौरान मछली खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करती हैं और उसकी तड़प देखी जा सकती है. हालांकि मछली उसके पंजों से चाहकर भी आजाद नहीं हो पा रही है.

Share Now

\