दवाई पीने में आनाकानी कर रहा था बच्चा, तभी मां ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे को दवा पिलाने के लिए मां एक जबरदस्त जुगाड़ लगाती है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां ने अपने बच्चे को दवाई पिलाने के लिए दवाई की बोतल को जूस के टेट्रापैक से ढंक दिया है, जिसे देखकर बच्चे को लगता है कि उसे उसकी मां जूस ही पिला रही है.

बच्चे को दवा पिलाने के लिए मां ने लगाया गजब का जुगाड़ (Photo Credits: Instagram)

Jugaad Viral Video: बच्चे (Kids) जितने क्यूट होते हैं, उतने ही ज्यादा वो शरारती भी होते हैं. बच्चों की अटखेलियां जहां हर किसी को पसंद आती है तो वहीं कई चीजों को लेकर उनकी आनाकानी सिरदर्द भी बन जाती है. खासकर जब कोई बच्चा बीमार (Ill Child) हो तो उसे दवाई पिलाने के लिए मांओं (Mothers) को कई सारे जतन करने पड़ते हैं, क्योंकि दवाई के कड़वे स्वाद की वजह से बच्चे उसे पीने में आनाकानी करने लगते हैं. ऐसे में उन्हें दवाई (Medicine) पिलाने के लिए मांओं को अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे को दवा पिलाने के लिए मां एक जबरदस्त जुगाड़ (Jugaad) लगाती है.

इस वीडियो को discovery.engenharia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के महज चंद घंटों में ही इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: गजब का जुगाड़, थ्रेशर की हवा से किया बारातियों का स्वागत, लोग बोले- इसके आगे तो AC भी फेल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां ने अपने बच्चे को दवाई पिलाने के लिए दवाई की बोतल को जूस के टेट्रापैक से ढंक दिया है, जिसे देखकर बच्चे को लगता है कि उसे उसकी मां जूस ही पिला रही है. जूस के टेट्रापैक को देख बच्चा उसकी तरफ खींचा चला आता है, फिर स्ट्रॉ से उसे पीता है, लेकिन एक घूंट पीने के बाद ही उसे उसका टेस्ट कुछ अजीब सा लगता है और वो उसे छोड़ देता है.

Share Now

\