वरमाला के बाद स्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी जीजा के बगल में जा बैठी साली और… (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक शादी का ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वरमाला के बाद स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के बीच अचानक से उनकी साली आकर बैठ जाती है. जीजा के पास बैठकर साली अगले ही पल डांस करना शुरु कर देती है और जीजा भी अपनी साली के साथ मस्ती के मूड़ में दिखाई देते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार देखा जा रहा है.

जीजा-साली का वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: भारतीय शादियों (Indian Wedding) में रीति-रिवाजों का अनूठा संगम देखने को मिलता है तो वहीं शादी के दौरान जीजा और साली (Jija And Sali) के बीच होने वाले हंसी-मजाक वाले पल बहुत ज्यादा मजेदार होते हैं. शादी के दौरान साली अपने जीजा के जूते चुराती हैं और उन्हें मिठाई खिलाते वक्त मस्ती-मजाक करती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक शादी का ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वरमाला के बाद स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन (Groom And Bride) के बीच अचानक से उनकी साली आकर बैठ जाती है. जीजा (Jija) के पास बैठकर साली (Sali) अगले ही पल डांस करना शुरु कर देती है और जीजा भी अपनी साली के साथ मस्ती के मूड़ में दिखाई देते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार देखा जा रहा है.

जीजा और साली के इस मजेदार वीडियो को photoshoot_wedding नामक पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. हालांकि इस वीडियो को किस जगह शूट किया गया है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. लड़की बैकग्राउंड में चल रहे गाने के बोल गुनगुनाते हुए बैठे-बैठे अपने डांस मूव्स दिखाती है. लड़की के डांस स्टेप्स को देखकर दूल्हा जहां एन्जॉय करता है तो वहीं दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक होता है.

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठे हैं. कुछ ही देर में दुल्हन की बहन यानी दूल्हे की साली साहिबा की एंट्री होती है जो सीधे स्टेज पर जाकर अपने जीजा के बगल में बैठ जाती है. इसके बाद माहौल मस्ती भरा हो जाता है और साली अपने जीजा के बगल में बैठकर डांस करना शुरू कर देती है.

Share Now

\