पोर्न साइट Onlyfans पर Adult Photos बेचकर टेनिस स्टार Angelina Graovac कमा रही हैं पैसे, उनसे जुड़ी ये 4 बातें कर देगी हैरान
पिछले कुछ समय में ओनलीफैंस की पॉपुलारिटी में गजब का इजाफा हुआ है. इसे एडल्ट प्लेटफॉर्म से कई बड़े नाम जुड़ते दिखाई दिए हैं.
Adult Site OnlyFans से हाल ही में जुड़ने वाली ऑस्ट्रेलियन टेनिस प्रोफेशनल एंजेलिना ग्रेवैक (Angelina Graovac) पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. एंजेलिना ग्रेवैक भी अपनी एडल्ट फोटो शेयर करने से पीछे नहीं रहती हैं. वो ओनलीफैंस पर न्यूड और स्टीमी कंटेंट शेयर करते रहती हैं. जबकि उनकी ये तस्वीरें सभी को बेहद पसंद भी आ रही है. ऑस्ट्रेलियन रेसर रेनी ग्रेसी के बाद एंजेलिना दूसरी महिला है जो स्पोर्ट्स छोड़कर पोर्न इंडस्ट्री में आई हैं. महज 19 साल की उम्र में एंजेलिना ग्रेवैक लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो गई.
ऐसे में अब हम आपको बताते है कि ऑस्ट्रेलियन टेनिस प्रोफेशनल एंजेलिना ग्रेवैक से जुड़ी 4 बातें.
19 साल की एंजेलिना न्यू साउथ वेल्स से आती हैं उन्होंने साल 2018 में टेनिस में डेब्यू किया था.
उन्होंने अपने करियर में खेले 37 सिंगल मैच खेले हैं लेकिन इनमे से वो केवल नौ ही जीत सकी हैं.
वर्ल्ड लेवल पर उनकी 1171 रैंकिंग है.
एंजेलिना ग्रेवैक पहली टेनिस प्लेयर नहीं है जिन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को ज्वाइन किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडल्ट प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद एंजेलिना ग्रेवैक ने अच्छी कमाई कर ली है. जबकि टेनिस करियर से उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पा रहा था. पिछले कुछ समय में ओनलीफैंस की पॉपुलारिटी में गजब का इजाफा हुआ है. इसे एडल्ट प्लेटफॉर्म से कई बड़े नाम जुड़ते दिखाई दिए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने भी हाल ही में तेजी से बढ़ते इस पोर्न साइट के साथ साझेदारी की ताकि वें इससे मुनाफा कमा सकें.