फैक्ट चेक, 30 दिसंबर : सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग लोकप्रिय होने के साथ-साथ गलत सूचना या अफवाह फैलाने के लिए भी करते हैं. हाल ही में ऐसा ही वीडियो शेयर कर दावा किया गया था कि मुंबई और गोवा (Mumbai To Goa) के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को क्रिसमस 2021 (Christmas) के मौके पर रंगीन रोशनी (Decorated With Lights) से सजाया गया था. रोशनी से सजी ट्रेन का एक वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल (Video Viral With False Claim) हो रहा है. खुद को जोखिम में डालकर शख्स ने तेज रफ्तार ट्रेन से बचाई कुत्ते की जान, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
गौरतलब है कि तेजस एक्सप्रेस में डीजल इंजन है, लेकिन वीडियो में दिख रही ट्रेन (Train) में स्टीम इंजन है. तेजस एक्सप्रेस 2017 में शुरू हुई थी और यह भारत की पहली हाई-स्पीड लग्जरी प्रीमियम ट्रेन (High Speed Luxury Train) है एक फैक्ट चेक (Fact Check) वेबसाइट के मुताबिक, वीडियो में दिख रही यह ट्रेन इंग्लैंड (England) की थी.
वायरल वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया गया था, "क्रिसमस के लिए मुंबई से गोवा जाने वाली ट्रेन को रंगीन रौशनी से सजया गया है" इस वीडियो को फेसबुक (Facebook) पर शेयर किया गया था.
फैक्ट चेक वेबसाइट ने की-फ्रेम्स पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि ट्रेन का वीडियो इंग्लैंड का है. इस वीडियो को सबसे पहले एक फेसबुक यूजर स्कॉट विलियम्स (Scott Williams) ने शेयर किया था. वीडियो गुडिंगटन, पेंटन (Goodrington, Paignton) में लिया गया था.
विलियम्स ने लिखा, "आज शाम की शुरुआत में द ट्रेन ऑफ लाइट्स (The Train of Lights) गुडिंगटन, पिगटन के साथ. इस ट्रेन को समुद्र के किनारे से गुजरते हुए देखना वास्तव में एक जादुई दृश्य जैसा है. क्रिसमस से पहले इस ट्रेन की कुछ तस्वीरें लेने की उम्मीद है.” यह ट्रेन विशेष रुप से दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में डार्टमाउथ स्टीम रेलवे द्वारा संचालित एक वार्षिक क्रिसमस ट्रेन है. यह हर साल क्रिसमस के मौके पर चलता है. इस साल ट्रेन ऑफ लाइट्स 24 नवंबर से 30 दिसंबर 2021 तक संचालित की गई.