Swan Makes Woman Wear Her Mask: हंस ने महिला को ऐसे सिखाया सही ढंग से मास्क पहनने का तरीका, महत्वपूर्ण सीख देने वाला यह मजेदार वीडियो हुआ वायरल
हंस का फनी वीडियो (Photo Credits: Video grab)

Swan Makes Woman Wear Her Mask: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने हर किसी को मास्क पहनने पर मजबूर कर दिया है. कोविड-19 वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचने और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य है, लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं रहे रहे हैं. कुछ लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आते हैं तो कुछ सही तरीके से मास्क ही नहीं पहनते हैं. मास्क सही तरीके से कैसे पहनना है इसका सबक एक हंस (Swan) ने बहुत ही अनोखे अंदाज में एक महिला को सिखाया है, महत्वपूर्ण सीख देने वाला यह फनी वीडियो (Funny Video)  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चेहरे पर मास्क लगाए हुए एक महिला हंस के पास पहुंचने से पहले उसे नीचे कर देती है, जिससे उसका मास्क मुंह के बजाय गर्दन के आसपास नजर आ रहा था. जैसे ही महिला हंस के करीब पहुंचती है, हंस अपनी चोंच से महिला के मास्क को खींचता है और उसके मुंह पर ठीक तरह से लगा देता है.

हालांकि यह वीडियो किस स्थान का है फिलहाल यह ज्ञात नहीं है, लेकिन इस वीडियो में बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश छुपा हुआ है और वो है कोरोना काल में अपने चहरे पर सही तरीके से मास्क लगाएं. यह वीडियो महज 2 सेकेंड का है, जिसमें हंस महिला के मास्क को खींचते हुए नजर आता है, ताकि वो महिला के चेहरे पर ठीक से वापस आ जाए. हंस के ऐसा करने से लगता है कि महिला बेहद घबरा जाती है. इस वीडियो को 4 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: Common Mistakes While Wearing Face Masks: मास्क पहनते समय अधिकांश लोग करते हैं ये गलतियां, जानें इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि इस वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा है कि हमने आपको बताया था कि मास्क लगाकर रखो. अन्य यूजर ने लिखा कि हम ऐसे हंसों को तैनात कर सकते हैं जो पूरे देश में मास्क के नियम को लागू कर सकते हैं और यह दिलचस्प होगा. बहरहाल, भले ही हंस का वीडियो आपको मजेदार और फनी लगा हो, लेकिन यह चिंता का विषय है कि कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते आंकडों के बावजूद लोग मास्क ठीक से नहीं पहन रहे हैं और इस महामारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं.