Snake Viral Photo: पब्लिक पार्क में पेड़ से लिपटा हुआ दिखा विशाल सांप, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे सन्न

एक विशाल सांप को पेंसिल्वेनिया के सार्वजनिक पार्क में पेड़ पर चढ़ते हुए देखा गया. फ्रिक पार्क में एक विजिटर ने सांप की सूचना दी. उस व्यक्ति ने शहर के अधिकारियों को बताया कि सांपों की यह प्रजाति पश्चिमी पेंसिल्वेनिया की मूल निवासी नहीं लगती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

एक विशाल सांप को पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) के सार्वजनिक पार्क में पेड़ पर चढ़ते हुए देखा गया. फ्रिक पार्क में एक विजिटर ने सांप की सूचना दी. उस व्यक्ति ने शहर के अधिकारियों को बताया कि सांपों की यह प्रजाति पश्चिमी पेंसिल्वेनिया की मूल निवासी नहीं लगती है. "उन्होंने कहा कि उन्होंने देखा कि एक बड़ा सांप दिखाई दिया जो ऐसा लगता है कि इस क्षेत्र से नहीं है," मौरिस मैथ्यूज ने कहा. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: इन दो सांपो में हो रही है खतरनाक लड़ाई, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

व्यक्ति ने पार्क में पेड़ पर चढ़े सांप की तस्वीर भी क्लिक की और अधिकारियों को भेज दिया. शहर के अधिकारियों ने बाद में पिट्सबर्ग चिड़ियाघर और PPG एक्वेरियम के विशेषज्ञों ने सांप की तस्वीर की समीक्षा की, जिसके बाद पता चला कि,'यह एक ब्लैक रैट सांप ( black rat snake) है, जो एक विषैली प्रजाति नहीं है. ये पेन्सिलवेनिया का मूल निवासी है लेकिन यह फ्रिक पार्क क्षेत्र में दिखाई नहीं देते हैं. पिछले महीने, फ्लोरिडा (Florida) में ग्रोवेलैंड (Groveland ) से आए एक परिवार को बहुत बढ़ा शॉक लगा जब ड्रायरठीक करने वाले को उसके अंदर एक मरा हुआ सांप मिला. यह भी पढ़ें: पेड़ पर सांप को देख नेवले ने लगाई ऊंची छलांग, झपट्टा मारकर ऐसे किया उसका शिकार (Watch Viral Video)

ड्रायर में बहुत सारा लिंट निकलने की शिकायत के बाद परिवार ने उसे ठीक कराने के लिए एक शख्स को बुलाया. उन्हें लगा कि शायद ड्रायर में कपड़े का कोई टुकड़ा फंस गया है इसलिए रोएं निकल रहे हैं. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सभी हैरान रह गए. परिवार के सदस्यों ने स्थानीय समाचार एजेंसी को बताया कि, " ड्रायर ऐसे ही रखा था, और सांप उसमें घुस गया. " मरम्मत करने वाले ने कहा कि  ड्रायर में जालियां होने के कारण सांप को रास्ता मिला और वह इसमें घुस गया.

Share Now

\