Snake vs Ants Viral Video: दुनिया भर में विभिन्न प्रजातियों के सांप (Snake) पाए जाते हैं, जिनमें से अधिकांश प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं. इन सांपों का जहर पल भर में किसी की भी जान ले सकता है, लेकिन कई बार सांपों (Snakes) पर उनसे भी छोटे जीव भारी पड़ जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक सांप का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो चीटियों (Ants) के बिल में शिकार की तलाश करते-करते घुस जाता है, लेकिन उसे ऐसा करना काफी भारी पड़ जाता है. वैसे सांप तो शिकार करने के इरादे से बिल में दाखिल होता है, लेकिन उसके साथ बिल्कुल उल्टा होता है, क्योंकि बिल में मौजूद चीटियां ही नागराज पर अटैक कर देती हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम के अलावा इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: King Cobra Vs Mongoose: किंग कोबरा और नेवले के बीच हुई खूनी लड़ाई, वायरल वीडियो में देखें क्या हुआ इस जंग का अंजाम
सांप पर चीटियों ने किया हमला
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप चीटियों के बिल से एक झटके में बाहर निकलता है, लेकिन बिल से बाहर निकलने के बाद भी चीटियां सांप का पीछा नहीं छोड़ती हैं. चीटियों का झुंड सांप को बुरी तरह से काटने लगता है. हालांकि उनके हमले से खुद को बचाने के लिए सांप इधर-उधर अपनी पूंछ घुमाता है, बावजूद इसके चीटियां उसके शरीर को काटती रहती हैं.













QuickLY