मोबाइल से निकलने लगा धुआं, फिर भी शख्स ने टाइप करना नहीं किया बंद, देखें हैरान करने वाला Viral Video

एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स अपने मोबाइल पर कुछ टाइप कर रहा होता है और तभी उससे धुआं निकलने लगता है, बावजूद इसके शख्स फोन पर टाइप करना बंद नहीं करता है.

मोबाइल से निकलने लगा धुआं, फिर भी शख्स ने टाइप करना नहीं किया बंद, देखें हैरान करने वाला Viral Video
मोबाइल से निकलता धुआं (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: स्मार्टफोन (Smartphone) आज हर किसी की महत्वपूर्ण जरूरत बन चुका है, इसलिए तो जिसे देखो वो अपने फोन में ही लगा रहता है. आज के इस दौर में अधिकांश लोग अपना ज्यादातर समय फोन पर ही बिताते हैं. फोन (Mobile Phone) पर लोगों का ज्यादातर समय सोशल मीडिया (Social Media) पर व्यस्त रहने में गुजर जाता है. बड़े तो बड़े अब तो छोटे बच्चे भी फोन में व्यस्त दिखाई देते हैं. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स अपने मोबाइल पर कुछ टाइप कर रहा होता है और तभी उससे धुआं निकलने लगता है, बावजूद इसके शख्स फोन पर टाइप करना बंद नहीं करता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sakhtlogg नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं इसके साथ ही अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है- शख्स के हाथ में मोबाइल के नीचे एक सिगरेट भी है उसी से धुआं निकल रहा है, जबकि दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- फोन गर्म होने से आग लग गई. यह भी पढ़ें: AI Chatbot से 63 वर्षीय अमेरिकी शख्स ने की वर्चुअल शादी, दिलचस्प है यह डिजिटल लव स्टोरी

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने मोबाइल फोन में कुछ टाइप कर रहा है, लेकिन तभी अचानक फोन से धुआं निकलने लगता है. यह देखने के बावजूद शख्स अपने फोन पर टाइपिंग जारी रखता है. इस वीडियो को देखने के बाद अधिकांश लोगों का यही कहना है कि फोन के नीचे शख्स के हाथ में जलती हुई सिगरेट है और उसी से धुआं निकल रहा है.


संबंधित खबरें

VIDEO: छात्रा से की छेड़खानी तो ग्रामीणों ने सिखाया सबक, मनचले का आधा सिर और आधी मूंछ मुंडवा दी, बुलंदशहर का वीडियो आया सामने

आप संतरा कैसे खाते हैं? अक्षय कुमार के सवाल का CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया मजेदार जवाब; देखें Video

E-Cigarette Use: 8.5 करोड़ व्यस्क और 1.5 करोड़ बच्चे कर रहे हैं ई-सिगरेट का इस्तेमाल, डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता

Gurugram: चोरों का अजीब कारनामा! Scorpio चुराने पहुंचे, स्टार्ट नहीं होने पर थार से बांधकर चुरा ले गए गाड़ी, गुरुग्राम का वीडियो आया सामने; VIDEO

\