Shocking Viral Video: पहाड़ से नीचे उतरते समय फिसला ऊंट का पैर, फिर जो हुआ... देखकर हो जाएंगे हैरान
पहाड़ से उतरते वक्त फिसला ऊंट का पैर (Photo Credits: Twitter)

Shocking Viral Video: वैसे तो ऊंट (Camel) को रेगिस्तान (Desert)  का प्राणी माना जाता है जो बड़े आराम से रेत पर चलता है, लेकिन क्या यही ऊंट उतनी ही आसानी से किसी पहाड़ पर चढ़ सकता है या फिर किसी ऊंचे पहाड़ से उतर सकता है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर ऊंट का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें ऊंट ऊंचे और पथरीले पहाड़ से नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो पत्थरों से टकराते हुए सीधे जमीन पर आ गिरता है. इस नजारे को देखकर किसी की भी जान एक पल के लिए हलख में अटक सकती है. हालांकि पहाड़ से गिरने के बाद ऊंट फौरन उठकर चलने लगता है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर LP Pant नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऊंट और पहाड़. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 223k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकांश लोगों ने लिखा है- अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. यह भी पढ़ें: Viral Video: सुंदर महिला के साथ बैठे शख्स को देख ऊंट को हुई जलन, गुस्से में आकर जानवर ने किया कुछ ऐसा कि...

देखें वीडियो-

वायरल हो रहा यह वीडियो आखिर किस जगह का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय जरूर बन गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंट पहाड़ से नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन पैर लंबे होने के कारण उसे काफी दिक्कत होती है. इस दौरान अचानक से उसका पैर फिसल जाता है और पत्थरों से टकराते हुए नीचे सड़क पर आकर गिरता है. भले ही ऊंट गिरने के बाद खड़ा होकर चलने लगता है, लेकिन जितनी ऊंचाई से वो गिरा है, उसे यकीनन चोट आई होगी.