![Shocking Viral Video: कुत्तों के झुंड ने घेरकर किया सांप पर हमला, काट-काटकर ले ली नागराज की जान Shocking Viral Video: कुत्तों के झुंड ने घेरकर किया सांप पर हमला, काट-काटकर ले ली नागराज की जान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/07/Snake-1-380x214.jpg)
Shocking Viral Video: वैसे तो सांप (Snake) को दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद भी इंसान की जान ले सकती है. जहरीला और खतरनाक जीव होने के बावजूद कई बार सांप बेबस हो जाते हैं और खुद की मदद नहीं कर पाते हैं, क्योंकि दूसरे जीव उन पर कभी-कभी हावी हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नागराज पर हमला करते कुत्तों (Dogs) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांप को घेरकर कुत्तों का झुंड (Herd of Dogs) उस पर हमला करता है और काट-काटकर बेरहमी से नागराज को मौत के घात उतार देता है. सांप खुद को बचाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन अपनी जान नहीं बचा पाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ilhanatalay_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 14 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. रोंगटे खड़े करने वाले इस नजारे को देखने के बाद लोग वीडियो बनाने वाले शख्स पर बुरी तरह से भड़क गए हैं, जबकि कुछ लोग कुत्तों की ताकत को देखकर बता रहे हैं कि एकता में शक्ति होती है. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के जंगल में दिखा विशालकाय एनाकोंडा, सांप का आकार देखकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता झाड़ियों से एक सांप को अपने मुंह में दबोचकर ले आता है, फिर उसे कुत्तों के झुंड के बीच छोड़ देता है. हालांकि कुत्तों से घिरा सांप अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करता है, वो वहां से भागता भी है, लेकिन नाकाम हो जाता है. कुत्ते मिलकर उसे बुरी तरह से परेशान करते हैं और काट-काटकर उसकी जान ले लेते हैं.