Viral Video: मायानगरी मुंबई (Mumbai) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने खौफनाक कदम उठाते हुए अटल सेतु (Atal Setu) से छलांग लगा दी. रिपोर्ट्स की मानें तो आर्थिक तंगी के कारण तनाव से जूझ रहे 38 वर्षीय इंजीनियर ने अटल सेतु से कथित तौर पर छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि पुलिस और मछुआरों की टीमें उसे ढूंढने का प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि डोंबिवली के निवासी के. श्रीनिवास ने दोपहर करीब 12.30 बजे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (अटल सेतु) के न्हावा शेवा छोर पर अपनी कार को पार्क करता है, फिर समंदर में छलांग लगा देता है. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से शख्स कार को अटल सेतु पर रोकता है और कार से बाहर आने के बाद वो पानी में छलांग लगा देता है. यह भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई के बांद्रा में तेज रफ्तार ऑटो ने पैदल यात्रियों को कुचला, एक की मौत 1 गंभीर रूप से घायल; सामने आया घटना का सीसीटीवी वीडियो
शख्स ने अटल सेतु से पानी में लगाई छलांग
तो आला गाडी थांबवली अन् अटल सेतूवरुन पाण्यात उडी मारली#navimumbai #marathinews pic.twitter.com/m30lZZhAX8
— News18Lokmat (@News18lokmat) July 25, 2024













QuickLY