Shocking! विशालकाय शार्क के पेट को चीरने पर निकली ऐसी चीज, देखने वालों के पैरों तले खिसक गई जमीन

हाल ही में समुद्र में मछली पकड़ते समय मछुआरों के हाथ एक शार्क लग गई थी, जो देखने में काफी बीमार लग रही थी, लेकिन जब मछुआरों ने उसके पेट में चीरा लगाया तो नजारा देख उनके होश उड़ गए. शार्क के पेट से महिला का लाश मिली, जिसके बाद वहा मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

शार्क/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Viral News: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. कई बार इंटरनेट पर ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते हैं, जिन्हें देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं, जबकि कुछ नजारे इतने विचलित करने वाले होते हैं कि लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जो एक शार्क (Shark) से जुड़ा है. दरअसल, हाल ही में समुद्र में मछली पकड़ते समय मछुआरों के हाथ एक शार्क लग गई थी, जो देखने में काफी बीमार लग रही थी. शार्क की खराब हालत को देख मछुआरों को लगा कि इसके लिए प्लास्टिक या समंदर में फेंका कोई सामान जिम्मेदार हो सकता है, जिसे शार्क ने गलती से निगल लिया होगा, लेकिन जब मछुआरों ने उसके पेट में चीरा लगाया तो नजारा देख उनके होश उड़ गए.

बताया जा रहा है कि शार्क की मदद करने के लिए मछुआरों ने जब उसके पेट में चीरा लगाया तो उन्हें शार्क के पेट से एक महिला की लाश मिली, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए. मामला इंडोनेशिया का बताया जा रहा है. मृत महिला गोताखोर के कपड़े में दिखाई दे रही थी, महिला की लाश मिलने के बाद मछुआरो ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़ें: शार्क ने निगल लिया गोताखोर का मिनी कैमरा, उसके पेट के अंदर दिखा कुछ ऐसा नजारा (Watch Viral Video)

शार्क के पेट से निकली महिला की लाश

लापता महिला की शार्क के पेट से मिली लाश

मामले की शुरुआती तफ्तीश में पता चला कि महिला कुछ हफ्ते पहले गायब हो गई थी. उसके परिवार वालों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला था. बताया जा रहा है कि शार्क के पेट से मानव शरीर का इस तरह से मिलना एक दुर्लभ घटना है. छानबीन में पता चला कि 68 वर्षीय अमेरिकी कोलीन मोनफोर कई दिन से लापता था, जो समुद्र में अपने छह अन्य दोस्तों के साथ डाइविंग करने गई थी, लेकिन वो पानी के तेज बहाव में लापता हो गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला के कपड़े और अवशेषों की मदद से महिला की पहचान हो पाई है.

Share Now

\