एक्स गर्ल फ्रेंड पर नजर रखने के लिए बॉयफ्रेंड ने खोदी टनल, खुद ही फंसा सुरंग में
लोग प्यार में पागलपन की सारी हदें पार कर जाते हैं. कोई अपनी गर्लफ्रेंड को लाखों करोड़ों के गिफ्ट देता है तो कोई जान तक दे देता है. किसी ने सच ही कहा है प्यार में लोग अंधे हो जाते है. प्यार में पागलपन का ऐसा ही एक मामला मेक्सिको में सामने आया है...
लोग प्यार में पागलपन की सारी हदें पार कर जाते हैं. कोई अपनी गर्लफ्रेंड को लाखों करोड़ों के गिफ्ट देता है तो कोई जान तक दे देता है. किसी ने सच ही कहा है प्यार में लोग अंधे हो जाते है. प्यार में पागलपन का ऐसा ही एक मामला मेक्सिको में सामने आया है. एक शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर नजर रखने के लिए सुरंग खोद डाली. लेकिन शख्स खुद ही इस सुरंग में फंस गया. बाद में उसे रेस्क्यू कर निकाला गया. खबरों के मुताबिक 50 वर्षीय शख्स Puerto Penasco ने गर्लफ्रेंड पर नजर रखने के लिए उसके घर के नीचे टनल खोद दी और उसी में फंस गया.
लड़की ने बताया कि उसके घर से काफी दिनों से आवाज आ रही थी, उसे लगा कि बिल्ली है. ये आवाज दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही थी. जब लड़की ने जांच की तो पता चला कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड नीचे फंसा हुआ था. उसने बताया कि दोनों 14 साल तक रिलेशनशीप में थे. बाद में दोनों अलग हो गए. टनल के अंदर शख्स की हालत काफी बिगड़ गई थी. उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: अहमदाबादः गर्लफ्रेंड ने नहीं की बात तो बॉयफ्रेंड ने नाक को...
लड़की के मुताबिक उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ मारपीट करता था. लोगो ने बहुत पहले ही बॉयफ्रेंड से अलग होने की हिदायत दी थी लेकिन वो मानी नहीं. फिलहाल शख्स को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.