Scary Viral Video: आत्माओं और भूतों वाला डरावना रेस्टोरेंट, जहां हर टेबल पर नजर आते हैं नर-कंकाल, वीडियो देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो नकारात्मक शक्तियों के अस्तित्व से इनकार नहीं करते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के एक ऐसे अनोखे डरावने रेस्टोरेंट के बारे में जहां, भूतों और आत्माओं का डेरा है. इतना ही नहीं इस रेस्टोरेंट के हर टेबल पर आपको नर-कंकाल ही नजर आएंगे. इस अनोखे रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भूतों व आत्माओं वाला रेस्टोरेंट (Photo Credits: Twitter)

Scary Viral Video: आमतौर पर लोग अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ अपनी शाम को खुशनुमा बनाने के लिए किसी रेस्टोरेंट (Restaurant) में डिनर के लिए जाते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर आपका रेस्टोरेंट में भूतों और आत्माओं (Ghosts And Spirits) से सामना हो जाए तो क्या होगा? बेशक, सामने भूत या आत्मा के दर्शन हो जाना किसी डरावने सपने से कम नहीं है. वैसे तो आज के इस दौर में अधिकांश लोग भूत-प्रेत और आत्माओं जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं जो नकारात्मक शक्तियों (Negative Energies) के अस्तित्व से इनकार नहीं करते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के एक ऐसे अनोखे डरावने रेस्टोरेंट (Scary Restaurant) के बारे में जहां, भूतों और आत्माओं का डेरा है. इतना ही नहीं इस रेस्टोरेंट के हर टेबल पर आपको नर-कंकाल ही नजर आएंगे. इस अनोखे रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भूतों और आत्माओं वाले इस रेस्टोरेंट का नाम शैडोज (Shadows) है, जो बुलेवार्ड रियाद शहर में खुला है. इस रेस्टोरेंट के वीडियो को देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस वीडियो को @Enjoy_Saudi नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें रेस्टोरेंट के हर टेबल पर भूत ही भूत नजर आ रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 58k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Ghost Video: यूके के बार का महिला ने घोस्ट वीडियो किया शेयर, सरकता हुआ कांच का ग्लास कैमरे में कैद, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

जानकारी के अनुसार, इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां पर अगर आप 6 सीट वाली एक टेबल बुक कराते हैं तो उस पर केवल 5 लोग ही बैठ सकते हैं, क्योंकि आपके द्वारा बुक किए गए टेबल की छठी सीट पर एक भूत नजर आएगा. टेबल की छठवीं सीट एक भूत के लिए रिजर्व रहती है. हालांकि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टेबल पर नजर आनेवाला भूत असली नहीं बल्कि नकली होता है. जी हां, यह भूत किसी हॉरर फिल्मों के भूतों जैसा ही नकली होगा, लेकिन यह इतना डरावना होगा कि आप उसे एक पल के लिए असली समझ बैठेंगे.

Share Now

\