Saree Flip: साड़ी पहनकर इस महिला ने किया गजब का स्टंट, देखेंगे तो आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका
अगर आपको जिमनास्टिक के बारे में थोड़ा सा भी पता है तो आप जानते हैं कि साड़ी इस स्टंट के लिए आइडियल आउटफिट नहीं हैं. लेकिन इस महिला द्वारा साड़ी पहनकर फ्लिप मारते हुए वीडियो देखने के बाद आपकी सोच बदल जाएगी.
अगर आपको जिमनास्टिक के बारे में थोड़ा सा भी पता है तो आप जानते हैं कि साड़ी इस स्टंट के लिए आइडियल आउटफिट नहीं हैं. लेकिन इस महिला द्वारा साड़ी पहनकर फ्लिप मारते हुए वीडियो देखने के बाद आपकी सोच बदल जाएगी. यह महिला साड़ी पहनकर कर इतने बेहतरीन तरीके से फ्लिप मार रही है कि आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर अपर्णा जैन नाम की यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब एक जिमनास्ट जब साड़ी में flips करती है, इसे तीन बार देखा कि कैसे साड़ी गुरुत्वाकर्षण को परिभाषित करता है.
सोशल मीडिया पर महिला की जबरदस्त फ्लिप को देखने के बाद सब लोग हैरान हैं और अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साड़ी पहनकर जिमनास्ट करने वाली महिला का यह वीडियो उन लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है, जो साड़ी पहनने वाली महिलाओं को कम आंकते हैं. यह भी पढ़ें: साड़ी पहनकर हवा में Flip Jump करती महिला का वीडियो वायरल, उसके टैलेंट के कायल हुए सोशल मीडिया यूजर्स (Watch Viral Video
देखें वीडियो:
महिलाएं वह सब कुछ कर सकती हैं जो पुरुष कर सकते हैं. महिलाएं कई ऐसे काम कर सकती हैं जो पुरुष नही कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जहां मिली सरकार नाम की महिला ने साड़ी में बैकफ्लिप किया था. इंटरनेट पर मिली सरकार का वीडियो बहुत वायरल हुआ था और लोगों की सुर्खियां बटोरी थी.