सात समुद्र पार विदेशों में भी हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को लोग बहुत मानते हैं. सभ्यता और संकृति के साथ साथ यहां के लोग देश भक्ति गीत भी बहुत पसंद करते हैं और ख़ास मौकों पर गाते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला रूस में सामने आया है. फिल्म 'शहीद' का प्रसिद्ध हिंदी देशभक्ति गीत "ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी कसम तेरी कसम, तेरी राहों में जां तक लुटा जाएंगे, गाने को रूसी कैडेट्स द्वारा गाया गया, इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया "ऐ वतन" गीत 1965 में रिलीज़ हुआ था. यह गीत शहिद फिल्म का है, यह फिल्म शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित है, जिसमें मनोज कुमार भगत सिंह की भूमिका में हैं.
रूसी कैडेट द्वारा गाए गए इस वीडियो को देखकर लोग बहुत खुश हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बाहरी देशों के लोगों को भारतीय देशभक्ति गीत गाते हुए देखना और सुनना इससे बड़ी खुशी हो ही नहीं सकती है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर एक शख्स ने कहा 'रूसी कैडेट को भारतीय गीत गाता हुआ देखकर दिन बन गया.
देखें वीडियो:
#WATCH Russian military cadets sing- "Ae watan, Humko Teri Kasam," song at an event in #Moscow (Source: Indian Army) pic.twitter.com/cjNGZblLeg
— ANI (@ANI) November 30, 2019
यह भी पढ़ें: अमेरिकी आर्मी बैंड ने जॉइंट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय सैनिकों के लिए बजाया जन गण मन, देखें वीडियो
वीडियो में ब्रिगेडियर राजेश पुष्कर भी नजर आ रहे हैं, जो मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में सेना के सलाहकार हैं. एक यूजर ने कमेन्ट किया आजादी के बाद रूस भारत का सच्चा साथी देश है, उसका समर्थन पाकर हम आनंदित हैं.