हैदराबाद का एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां पर रोबोट सर्व करता है खाना, यहां मेन्यू की जगह मिलता है टैब, देखें ये दिलचस्प वीडियो

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में पहली बार एक ऐसा रेस्टोरेंट खोला गया जो पूरी तरह से रोबोटिक है. जिस रेस्टोरेंट में जाने के बाद आप वेटर की जगह खाना सर्व करते आपको रोबोट (Robot) मिलेंगे.

रेस्टोरेंट के मालिक मणिकांत (Photo Credtis ANI)

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में पहली बार एक ऐसा रेस्टोरेंट खोला गया है जो पूरी तरह से रोबोटिक है. जिस रेस्टोरेंट में जाने के बाद आप वेटर की जगह खाना सर्व करते आपको रोबोट (Robot) मिलेंगे. रेस्टोरेंट में प्रवेश करने के बाद आप जैसे ही अपने टेबले पर टैब से खाना को ऑनलाइन मेन्यू से ऑर्डर करेंगे. उसके कुछ मिनट बाद एक रोबोट आपके पास आकार खाना सर्व करेगा. बता दें कि इससे पहले चेन्नई में रोबोटिक रेस्टोरेंट खोला गया है.

आप इस वीडियो में देख सकते है कि रेस्टोरेंट में आये किसी ग्राहक ने खाना आर्डर किया है. जिसके बाद रोबोट खाना को लेकर टेबल की तरफ जा रहा है. इन रोबोट को ब्यूटी सर्विंग रोबोट नाम दिया गया है. फिलहाल रेस्टोरेंट में चार रोबोट हैं. इन सभी रोबोट को पूरे दिन के सर्विस के लिए तीन घंटे तक चार्ज किया जाता है. यह भी पढ़े: चेन्नई में खुला भारत का पहला ‘Robot Restaurant’, वेटर ही नहीं रिसेप्शनिस्ट भी रोबोट, ऐसे होगा खाना सर्व

 देखें वीडियो

हैदराबाद में खुले इस रेस्टोरेंट का नाम रोबो किचन दिया गया है और इसके मालिक है मणिकांत. जिनका कहना है कि वे यहां आने वाले ग्राहकों को पहले एक टैब उपलब्ध करवाते हैं. इसके बाद वे टैब में दिए गए मेन्यू से वे अपना ऑर्डर बताते हैं किचन तक पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले चेन्नई में ऐसे रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई तोउन्होंने सोचा कि हैदराबाद में भी इसे शुरू किया जाए. यह भी पढ़े: शुक्राणु जैसे सूक्ष्म रोबोट से शरीर में दवाइयां पहुंचाने के लिए शोध कर रहा है अमेरिका

बता दें कि दुनिया का पहला रोबोटिक रेस्टोरेंट सबसे पहले 2015 में जापान में खुला था. जापान के नागासाकी में यह 2015 में खुला था. हालांकि जापान का ये प्रयोग सफल नहीं रहा और ग्राहकों की शिकायत के बाद होटल में मौजूद 243 रोबोट में से आधे रोबोट को सेवा से निकाल दिया था. इसकी लोकप्रियता अब धीरे-धीरे दुनियाभर में बढ़ रही है. भारत के साथ ही नेपाल में भी रोबोटिक रेस्टोरेंटकी शुरुआत हो चुकी है.

Share Now

\