क्या सच में तकलीफ होने पर पौधे निकालते है आवाज? रिसर्च में हुआ चौकानें वाला खुलासा

शायद यह जानकर आपकों हैरानी होगी की पौधे (Plants) दर्द और तनाव की स्थिति में आवाज निकालते है. हालांकि यह आवाज इंसानों द्वारा नहीं सुनी जा सकती है. एक रिसर्च (Research) का दावा है कि पौधे दर्द या तनाव से पीड़ित होने पर आवाजें निकालते हैं.

पौधा (Photo Credits: PIXABAY)

शायद यह जानकर आपकों हैरानी होगी की पौधे (Plants) दर्द और तनाव की स्थिति में आवाज निकालते है. हालांकि यह आवाज इंसानों द्वारा नहीं सुनी जा सकती है. एक रिसर्च (Research) का दावा है कि पौधे दर्द या तनाव से पीड़ित होने पर आवाजें निकालते हैं. वैज्ञानिकों ने शोध में पाया की यह आवाज चमगादड़, चूहे और कुछ अन्य पौधों द्वारा सुना जा सकता है.

स्मिथसोनियन (Smithsonian) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पौधे तब अल्ट्रासोनिक आवाज निकालते हैं जब उन्हें पानी की कमी महसूस होती है. साथ ही किसी भी तरह के नुकसान जैसे तने काटे जाने पर पीड़ा होने के चलते पौधे आवाज निकालते हैं. लेकिन यह आवाज इंसानों के कानों को सुनाई देने योग्य नहीं होती है. लेकिन वैज्ञानिकों का शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि यह आवाज चमगादड़, चूहे और शायद कुछ अन्य पौधों को सुनाई देती है.

तम्बाकू और टमाटर के पौधों पर Tel Aviv यूनिवर्सिटी में यह शोध किया गया है. जिसमें पता चला है कि ये पौधे तकलीफ होने पर विशेष ध्वनि उत्सर्जित करते है जो कि 10 सेंटीमीटर की दूरी से रिकॉर्ड भी की गई है. biorxiv.org पर मौजूद शोध में दावा किया गया है टमाटर और तंबाकू के पौधों से 10 सेमी की दूरी पर ~65 dBSPL अल्ट्रासोनिक ध्वनियों को रिकॉर्ड किया गया है. जिन्हें कुछ जीवों द्वारा कई मीटर की दूरी तक सुनी जा सकती है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई अध्ययनों में यह साबित किया गया है कि इंसानों से अधिक संवेदनशील पौधे होते हैं. कुछ शोधकर्ता यह भी दावा करते हैं कि जब कभी किसी पौधे को कीड़े नुकसान पहुंचाते है तो वह पौधा प्रतिक्रिया भी देता है. यहां तक कि अन्य पौधों को सूँघते भी हैं.

Share Now

\