VIDEO: घर के गार्डन में मिला दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप, मालकिन देख के हो गई सन्न
क्या आपने कभी दो मुंह जुड़ा वाला सांप देखा है. अगर नहीं तो ये कुदरत का ये अनोखा प्राणी आज हम आपको इस वीडियो के जरिए दिखाने जा रहे हैं. उत्तरी वर्जीनिया के एक घर में दुर्लभ वाइपर प्रजाति का दो-सिर वाला सांप मिला है.
क्या आपने कभी दो मुंह जुड़ा वाला सांप देखा है. अगर नहीं तो ये कुदरत का ये अनोखा प्राणी आज हम आपको इस वीडियो के जरिए दिखाने जा रहे हैं. उत्तरी वर्जीनिया के एक घर में दुर्लभ वाइपर प्रजाति का दो-सिर वाला सांप मिला है. एक महिला ने अपने घर के बाहर बने बगीचे में रेंगनेवाली चीज देखी जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू हेल्पलाइन पर फोन किया. फिलहाल वर्जीनिया के वन्यजीव विभाग ने प्रारंभिक जांच के बाद सांप को सुरक्षित जगह भेज दिया है.
वन्यजीव केंद्र के एक अधिकारी के मुताबिक यह सांप एक बहुत दुर्लभ प्रजाति का है. यह सांप विषैले वाइपर परिवार का है. बताया जा रहा है कि यह सांप दो सप्ताह पुराना है. यह लगभग 6 इंच का है. यह दो सिर की वजह से ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकते. यही वजह है कि इन सांपों को अनुकूलित परिस्थिति में रखना पड़ता है.
दुनियाभर में सांपों की बहुत सारी प्रजातियां है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि दुर्लभ सांपों की मदद से कई दवाइयां बनाई जाती है. यही वजह है की ऐसे सांपों की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जाती है. आपको ये भी बता दें कि सांप की खरीद और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है.