राजस्थान: रणथंभौर नेशनल पार्क में प्यार के बीच लड़ाई करते दिखे दो बाघ, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक ऐसा वीडियो हुआ है जिसमें दो बाघ प्यार के बीच लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. करीब 14 सेकेंड के वीडियो में टाइगर पहले तो प्यार करते दिख रहे हैं और फिर आपस में लड़ने लगते हैं.
राजस्थान: इंसान ही नहीं जंगली जानवर (Wild Animals) भी अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए आपस में लड़ बैठते हैं. जंगल में रहने वाले बाघों (Tigers) के बीच इलाके में वर्चस्व को बनाए रखने के लिए अक्सर लड़ाई देखी जाती है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) से एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें दो बाघ प्यार के बीच लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. करीब 14 सेकेंड के वीडियो में टाइगर पहले तो प्यार करते दिख रहे हैं और फिर आपस में लड़ने लगते हैं. प्यार के बीच तकरार करते दो बाघों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के महज एक घंटे के भीतर ही करीब 3,000 से ज्यादा बार देखा गया.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे कुछ साल पहले राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में उन्होंने शूट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- "Bruises between the love. #TigerMating," बाघों के इस छोटे से क्लिप में देखा जा सकता है कि पहले दोनों बाघ एक-दूसरे से प्यार करते दिख रहे हैं और फिर अचानक लड़ने लगते हैं.
देखें वीडियो-
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बाघिन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने दो शावकों को डांटती हुई नजर आ रही है. बच्चों को डांटते हुए बाघिन के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया गया. उससे भी पहले राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से ही एक बाघिन के लिए दो बाघों के आपस में भिड़ने का वीडियो सामने आया था. दरअसल, नूरी नाम की बाघिन के लिए दो बाघ आपस में लड़ने लगे थे. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों को डांटती बाघिन का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देखकर आपको भी याद आ जाएगा अपनी मां का प्यार
कई बाघ विशेषज्ञों की मानें तो रणथंभौर नेशनल पार्क में करीब 62 बाघ-बाघिन है और इसका इलाका 1700 वर्ग किलोमीटर का है, जिसके चलते रणथंभौर बाघों के लिए छोटा पड़ने लगा है. कहा जाता है कि करीब 80 किलोमीटर का क्षेत्र एक बाघ का होता है, इसलिए यहां इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए अक्सर बाघों के बीच आपसी संघर्ष की घटनाएं सामने आती रहती हैं.