Locust Attack: पाकिस्तान से आ रहे टिड्डी दलों से राजस्थान के किसान परेशान, गुजरात में भी अन्नदाताओं को फसल बर्बाद होने का डर
पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान से सटे राज्य राजस्थान में टिड्डियों के हमले से किसानों की मुश्किलें और बढ़ने लगी हैं. जी हां राज्य में सीमा पार से आ रही इन टिड्डियों के वजह से किसान काफी चिंतित हैं. पाकिस्तान से निकले इन टिड्डी दलों ने बार्डर को पार करते हुए जोधपुर के ओसियां तहसील की तरफ रूख किया है.
नई दिल्ली: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से सटे राज्य राजस्थान (Rajasthan) में टिड्डियों के हमले से किसानों की मुश्किलें और बढ़ने लगी हैं. जी हां राज्य में सीमा पार से आ रही इन टिड्डियों के वजह से किसान काफी चिंतित हैं. पाकिस्तान से निकले इन टिड्डी दलों ने बार्डर को पार करते हुए जोधपुर के ओसियां तहसील की तरफ रूख किया है. हालांकि इससे निपटने के लिए सरकारी प्रयास किए जा रहे है फिर भी टिड्डियों के हमले से प्रदेश सरकार और किसानों की चिंताए बढने लगी हैं.
बता दें कि इससे पहले भी किसानों ने टिड्डियों का कहर देखा है. उस समय पूरी फसलें चौपट हो गई थी. ऐसे में किसान घर के बर्तन बजाकर और कीटनाशक दवाईयों के स्प्रे से टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर जिले के बॉर्डर के गांवो में टिड्डियों का बड़ा हमला हो रहा है, जिससे किसान घबराए हुए हैं. राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्य गुजरात के भी किसान इन टिड्डियों के हमले से घबराए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात के बाद अब राजस्थान में पाकिस्तानी टिड्डियों का आतंक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से मांगी मदद
देश में इन टिड्डियों का असर अक्सर बारिश बीतने के बाद होता है, लेकिन इसबार गर्मी में ही टिड्डियों ने ग्रामीण क्षेत्रो में हमला बोल दिया है. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भी क्षेत्र में टिड्डियों के हमले को लेकर अधिकारियों से बात की है और किसानों को मदद का भरोसा दिलाया है.
गौरतलब हो कि पिछले साल टिड्डियों के आतंक से जिन किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था प्रशासन ने उनको मुआवजा देकर संभालने की कोशिश की थी.