लखनऊ: सोमवार को मथुरा के वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshay Patra foundation) की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने ने स्कूली बच्चों को थाली परोसी और खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन किया. पीएम मोदी बच्चों के साथ खाना ही नहीं खाया बल्कि उनके साथ हंसी-मजाक भी किया. बच्चों के साथ किए गए इस बातचीत का एक वीडियो को पीएम मोदी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग इसे खुब पसंद कर रहें हैं.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्ची प्रधानमंत्री से कह रही है कि ‘हम सुबह खाना खाकर आए हैं.’दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बच्ची से बात करते हुए कह रहे हैं- अब डेढ़ बज रहा है...खाना बारह बजे मिलना चाहिए था. लेकिन आपका खाना लेट हो गया, है ना? पीएम मोदी के इस सवाल का जवाब टेबल पर बैठी एक बच्ची ने ऐसा दिया कि वहां बैठे सारे बच्चे हंसने लग गए. बच्ची ने कहा, ‘हम सुबह खाना खाकर आए थे.’ वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बच्चों से अच्छी बातचीत हुई, लेट लंच करने पर उनको बुरा नहीं लगा.’ यह भी पढ़े: मोदी सरकार के इस फैसले से 20 फीसदी महंगा होने जा रहा खाना-पीना, जानिए वजह
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
Had a good conversation with the children. They didn’t mind the late lunch :) #AkshayPatra
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुरक्षा के 3 पहलू हैं- खानपान, टीकाकरण और स्वच्छता.' अब बदली परिस्थितियों में पोषकता के साथ, पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को मिले, ये सुनिश्चित किया जा रहा है. मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध पोषण से है, अगर हम पोषण के अभियान को हर माता तक पहुंचाने में सफल हुए तो कई जिंदगियां बच जाएंगी. इसी सोच के साथ हमारी सरकार ने पिछले साल राजस्थान के झूंझनू से देशभर में राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की थी.
2025 तक स्कूली बच्चों को प्रतिदन 50 लाख भोजन परोसने लक्ष्य
अक्षय पात्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहन दास पई ने बताया कि अक्षय पात्र ने यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू किया था. 2016 में 2 अरबवीं थाली परोसने के कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यहां पधारे थे. उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य अब 2025 तक स्कूली दिनों में प्रतिदिन 50 लाख बच्चों को भोजन परोसने का है.