Poonam Pandey ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर मचाया हंगामा, शेयर कर दी बोल्ड फोटो
पूनम पांडे (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपने सेक्सी (Sexy) अवतार से फैंस की धड़कने बढ़ाना बखूबी जानती हैं. उनका बोल्ड (Bold) लुक फैंस को खूब पसंद आता है. तो वहीं फैंस को पूनम का ये कातिल अवतार खूब पसंद आता है. ऐसे में पूनम एक बार फिर धमाल मचाती दिखाई दे रही हैं. उनका सुपरहॉट अवतार गर्मी और तापमान बढ़ाने वाला है. पूनम अपनी नई फोटो में सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं. उनका सिडक्टिव लुक देखने लायक है.

पूनम ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो वाईट कलर की टॉप में नजर आ रही है. वाईट ब्रा टाइप टॉप में पूनम बेहद ही कातिलाना लग रही हैं. आप भी देखिए उनका ये दिलचस्प लुक.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeystudios)

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि उनके इंस्टाग्राम को हैक कर लिया गया है. उनके इस अकाउंट पर 7 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद थे और इसकी तादाद भी बढ़ती जा रही थी. इसके बाद पूनम ने अपने फैंस के बीच अपना एंटरटेनमेंट जारी रखने के लिए एडल्ट साइट ओनलीफैंस भी जॉइन किया है.