PK Rosy Google Doodle: पी के रोज़ी की 120वीं जयंती, गूगल ने मलयालम सिनेमा की पहली लीड एक्ट्रेस को समर्पित किया ये खास डूडल
पी के रोजी गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

PK Rosy Google Doodle: सर्च इंजन गूगल (Google) ने शुक्रवार को मलयालम सिनेमा (Malayalam Cinema) की पहली महिला एक्ट्रेस व पहली महिला दलित अभिनेत्री (Dalit Actress) पी के रोज़ी (PK Rosy) की 120वीं जयंती पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक खास डूडल (Doodle) समर्पित किया है. इसी दिन साल 1903 में पी के रोज़ी का जन्म केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम में हुआ था. राजम्मा के रूप में जन्मीं पी के रोज़ी का जुनून एक्टिंग के प्रति कम उम्र में ही शुरु हो गया था. एक ऐसे युग में जब समाज के कई वर्गों में परफॉर्मिंग आर्ट्स को हतोस्ताहित किया जाता है. ऐसे में एक महिला होकर पी के रोजी ने साल 1928 में मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) (‘Vigathakumaran’ (The Lost Child) में अपनी भूमिका के साथ इन तमाम बाधाओं को न सिर्फ तोड़ा, बल्कि मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस के तौर पर उभरीं.

आज भी पी के रोज़ी की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है, लेकिन मलयालम सिनेमा की पहली अभिनेत्री होते हुए भी उन्हें अपनी बाकी जिंदगी गुमनामी में बितानी पड़ी. पी के रोजी मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं. जब उनकी फिल्म रिलीज हुई तो एक समुदाय के सदस्य कथित पर एक दलित महिला को चित्रित करने के लिए क्रोधित थे. यह भी पढ़ें: New Year's Day 2023 Google Doodle: नए साल 2023 के पहले दिन गूगल ने बनाया शानदार डूडल, कुछ इस तरह किया स्वागत

बताया जाता है कि उनके घर को कथित तौर पर उच्च जातियों द्वार जला दिया गया था. ऐसे में अपनी जान बचाने के लए रोजी कथित पर एक लॉरी में भाग गईं, जो तमिलनाडु की ओर जा रही थी. उन्होंने लॉरी के चालक केशवन पिल्लई से शादी की थी और अपना जीवन राजम्मल बनकर बिताया.