Fact Check: कच्ची लाल प्याज और सेंधा नमक के सेवन से ठीक हो जाएगा कोरोना? यहां पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की पूरी सच्चाई
देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के एक बार फिर बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल खबर में बताया जा रहा है कि,'सेंधा नमक के साथ कच्ची प्याज (लाल डार्क वाली) छीलकर खाने से 15 मिनिट बाद लोग पॉजिटिव से निगेटिव हो रहे हैं.
नई दिल्ली, 21 अप्रैल: देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के एक बार फिर बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल खबर में बताया जा रहा है कि,'सेंधा नमक के साथ कच्ची प्याज (लाल डार्क वाली) छीलकर खाने से 15 मिनिट बाद लोग पॉजिटिव से निगेटिव हो रहे हैं. ये एकदम सत्य है आप खुद करके देखें...कोरोना हो या ना हो कच्ची प्याज सेंधा नमक लगाकर रोज खाते रहें वायरस गले में ही मर जायेगा… आपको लाभ हो तो सबको शेयर जरूर करें.'
बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से फेक है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में इसे पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कच्चे प्याज और सेंधा नमक के सेवन से कोविड-19 (COVID-19) का ईलाज किया जा सकता है.
वहीं भारतीय वैज्ञानिक डॉक्टर एस कृष्णास्वामी (Dr. S. Krishnaswamy) ने भी इस इस वायरल दावे को निराधार बताया है. उनका कहना है कि इस तरह के इलाज की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा की झूठी भावना के साथ सोशल मीडिया पर जरुर मैसेज वायरल किया जा रहा है.
इसके अलावा कई हेल्थ एक्सपर्ट ने भी बताया है कि प्याज में कुछ रोगाणुरोधी तत्व होते हैं, लेकिन इसपर अभी कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है. बता दें कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी से बचाव में सबसे असरदार तरीका अपने हाथों की सफाई, मास्क पहना, स्वच्छता को अपनाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना ही सबसे असरदार तरीका है.