Fact Check: ताज महल सहित 100 ऐतिहासिक इमारतों को लीज पर दे रही है मोदी सरकार? PIB से जानें सच्चाई

एक वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से ताज महल (Taj Mahal) सहित 100 ऐतिहासिक स्थलों को लीज पर दिया जाएगा. साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की गयी है जिसमें लिखा है कि यह वो लोग कर रहे हैं जिन्होंने कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा.

ताजमहल (Photo Credits: Wikimedia Commons)

सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार से जुड़ी कोई भी खबर की तरह फैलती हैं. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग भी इन फेक न्यूज पर जल्दी से विश्वास कर लेते और शेयर भी कर देते है. एक वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से ताज महल (Taj Mahal) सहित 100 ऐतिहासिक स्थलों को लीज पर दिया जाएगा. साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की गयी है जिसमें लिखा है कि यह वो लोग कर रहे हैं जिन्होंने कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा. Fact Check: ट्रेन में नींद लेकर सफर करने वालों को देना होगा अधिक किराया? PIB से जानें सच्चाई. 

PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर की सत्यता की जांच की. PIB ने बताया कि, "यह दावा फर्जी है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताते हुए कहा, ' यह दावा फर्जी है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा विरासत स्थलों को लीज पर देने का ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.

PIB फैक्ट चेक:

बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह की फेक न्यूज तेजी से फैल रही है. जिसे देखते हुए भारत सरकार का पत्र सूचना कार्यालय (PIB) हर दिन झूठी खबरों का भंडाफोड़ करता है.

हम आपसे अपील करते है कि किसी भी खबर को बिना जांच-पड़ताल के सच न मानें न ही शेयर करें. किसी भी खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.

Fact check

Claim

ताज महल सहित 100 ऐतिहासिक इमारतों को मोदी सरकार लीज पर दे रही है.

Conclusion

यह दावा फर्जी है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा विरासत स्थलों को लीज पर देने का ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\