कोरोना वायरस का कहर: फिलीपींस में सामूहिक विवाह के दौरान कपल्स मास्क पहनकर किया किस, वीडियो हो रहा है वायरल
फिलीपींस सरकार ने लोगों को चीन, हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ जाने से मना किया है. जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज़ के 3,700 पैसेंजर्स में से 636 लोग और कुछ क्रू मेंबर कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं. इनमें से 44 लोग फिलीपींस के हैं.
चीन (China) और एशिया के दूसरे देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) अभी तक कई लोगों की जान ले चुका है. इसी बीच फिलीपींस (Philippines) में 220 जोड़ों ने सामूहिक शादी की. गुरुवार को बाकोलोद शहर (Bacolod City) में सरकार द्वारा आयोजित शादी में जोड़ों ने सर्जिकल मास्क पहन कर शादी की और एक-दूसरे को किस किया. शादी में जोड़ों के परिवार वाले और रिश्तेदार भी आए थे. कोरोना वायरस को COVID-19 के नाम से भी जाना जाता है और इसने अभी तक चीन में 2,236 लोगों की जान ले ली है.
39 साल के पॉल इंवेंटर ने अपनी पार्टनर और उनकी दो बच्चों की मां से शादी की. पॉल ने कहा, मास्क पहनकर किस करना थोड़ा अलग लगता है, लेकिन यह ज़रूरी था. इस समारोह को काफी सुरक्षित बनाया गया था. इसमें शामिल होने वाले लोगों को बताना था कि उन्होंने पिछले 14 दिनों में कहां-कहां यात्रा की है.
220 फिलीपींस कपल ने किया सामूहिक विवाह
इस शहर में वेलेंटाइंस डे के बाद सामूहिक विवाह होना एक वार्षिक परंपरा है. 2013 में वहां 2013 जोड़ों ने शादी कर के रिकॉर्ड बनाया था. इस महीने दक्षिण कोरिया में हुए सामूहिक विवाह में 30,000 लोगों को सर्जिकल मास्क और हैंड सेनिटाइजर दिया गया था. फिलीपींस सरकार ने लोगों को चीन, हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ जाने से मना किया है. जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज़ के 3,700 पैसेंजर्स में से 636 लोग और कुछ क्रू मेंबर कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं. इनमें से 44 लोग फिलीपींस के हैं.