दुनिया का एक ऐसा देश जहां 1 लिटर पेट्रोल की कीमत है सिर्फ 68 पैसे

वेनजुएला में मिलने वाले पेट्रोल की कीमत की तुलना भारत से करें तो यहां 100 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है

तेल की कीमत में उछाल का असर भारत में भी देखा जा रहा है

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल का असर भारत में भी देखा जा रहा है. लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से जनता परेशान है. जिसका परिणाम यह है कि जनता अब सरकार को जमकर कोस रही है. लेकिन अगर आपको मुंबई में मिलने वाला 85.29 रूपये का पेट्रोल कोई महज 68 पैसे में दे तो आप क्या करेंगे. हैरान है न हमारी इस जानकारी से लेकिन यह सच है एक ऐसा देश है जहां पर एक रूपये से कम पेट्रोल मिलता है.

वेनजुएला पूरी दुनिया में एक मात्र ऐसा देश है. जहां पर पेट्रोल की कीमत सबसे सस्ती है. इस देश में पेट्रोल की कीमत 0.68 रुपये प्रति लीटर है. वहीं वेनजुएला में मिलने वाले पेट्रोल की कीमत की तुलना भारत से करें तो यहां 100 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. सुनकर आप भी चौक गए न लेकिन ये सच है. इसके अलावा कई और भी देश हैं जहां पर पेट्रोल के दाम सबसे सस्ते हैं.

जैसे सऊदी अरब में अगर आप पेट्रोल लेते हैं तो आपको 15 रूपए लीटर मिलेगा. इसके अलावा कतर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत है महज 17 रुपए है. ईरान में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 20.43 रुपये के बराबर कीमत देनी होती है तो वहीं सूडान में पेट्रोल का रेट 22.67, कुवैत में 23.83,अलजेरिया में 24.51 रुपये और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 49.47 रुपए है.

Share Now

\