बैल की सवारी करते शख्स को देख लोग हुए हैरान, दिलचस्प वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रात के अंधेरे में बैल की सवारी करता दिख रहा है. शख्स को बैल की सवारी करते देख लोगों के जैसे होश ही उड़ गए, जबकि शख्स पूरे जोश में अपना स्वैग दिखाता नजर आ रहा है.
Bull Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर छाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, ऐसे लोग अक्सर कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. वैसे तो आपने किसी न किसी को हाथी और घोड़े (Horse) की सवारी करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को बैल (Bull) की सवारी करते देखा है? दरसअल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स रात के अंधेरे में बैल की सवारी करता दिख रहा है. शख्स को बैल की सवारी करते देख लोगों के जैसे होश ही उड़ गए, जबकि शख्स पूरे जोश में अपना स्वैग दिखाता नजर आ रहा है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को @copkumargaurav नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 141.4k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा है- हिंदुस्तान में कुछ भी असंभव नहीं है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- पता नहीं इसकी लैंडिंग कैसी रही होगी. यह भी पढ़ें: तांगे वाले के साथ हुआ ऐसा मजाक, डर के मारे बेचारे की हालत हो गई खराब (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार में बैल की सवारी कर रहा है. ऐसा लगता है कि वो हवा से बातें कर रहा है. वो जिस तरह से बैल की सवारी कर रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे सालों का अनुभव है. उसके हाव भाव को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि बैल की सवारी करना उसके लिए बाएं हाथ का खेल है. इस दौरान उसका आत्मविश्वास देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.