बाघ को खदेड़ने के लिए लाठी-डंडा लेकर उसके पीछे दौड़ने लगे लोग, Viral Video देख पब्लिक बोली- ‘वो कोई कुत्ता नहीं...’
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के लोग बाघ को भगाने के लिए लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं. गांव वालों से बचने के लिए बाघ आगे-आगे भागता हुआ दिखाई दे रहा है, इस नजारे को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि ये बाघ है कोई कुत्ता नहीं.
Viral Video: जंगल के शिकारी जानवर कई बार भोजन की तलाश में भटकते हुए रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जहां उन्हें देख लोगों के बीच दहशत मच जाती है. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी बाघ को लोगों द्वारा डंडे और लाठियों से भगाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गांव के लोग बाघ (Tiger) को भगाने के लिए लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं. गांव वालों से बचने के लिए बाघ आगे-आगे भागता हुआ दिखाई दे रहा है, इस नजारे को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि ये बाघ है कोई कुत्ता नहीं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- एक बाघ जंगल की सीमा से लगे खेत में घुस आया और गांव वालों ने लाठी-डंडे से ही उसे खदेड़ दिया. यह वीडियो कहां का है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तैरकर नदी पार करते दिखे नन्हे बाघ, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
लाठी-डंडा लेकर बाघ को खदेड़ने लगे लोग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ खेत के बीच में मौजूद एक पेड़ के पास खड़ा है, जबकि उसे देखकर गांव वाले जोर-जोर से चीख रहे हैं ताकि उनकी आवाज सुनकर बाघ वहां से भाग जाए. इतना ही नहीं उसे भगाने के लिए लोग लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे तक दौड़ने लगते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अरे भाई, जिसके पीछे डंडा लेकर दौड़े थे वो बाघ है कोई कुत्ता नहीं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- अब समय आ गया है कि जंगलों के पास के कृषि क्षेत्रों को फिर से जंगल में बदल दिया जाए, क्योंकि इंसानों ने जंगल की जमीन पर अतिक्रमण किया है.