मनोज तिवारी से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 पर लोगों ने किए सवाल, ट्विटर यूजर्स ने 'Sixth Sense' Prediction पर शेयर किए फनी मीम्स और चुटकुले

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से बहुत आगे है. दोपहर तक के रुझान बताते हैं कि AAP 58 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 12 सीटों पर आगे है. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब तक कोई सीट हासिल नहीं कर पाई है.

BJP Delhi Chief Manoj Tiwari | File Image | (Photo Credits: PTI)

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 2020 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से बहुत आगे है. दोपहर तक के रुझान बताते हैं कि AAP 58 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 12 सीटों पर आगे है. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) अब तक कोई सीट हासिल नहीं कर पाई है. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आ रहे हैं, वैसे-वैसे दिल्ली भाजपा यूनिट के प्रमुख मनोज तिवारी के 'Sixth Sense' Prediction पर सवाल उठ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2020: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं फनी मीम्स और चुटकुले

मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, भाजपा सांसद ने मीडिया से कहा कि "मुझे हर तरफ से वाइब्रेशन महसूस हो रहे हैं, जो लोग Sixth Sense में विश्वास रखते हैं, उन्हें मैं बता दूं की मेरी छठी इंद्री कह रही है कि,'इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बनेगी. उनकी छठी इंद्रिय पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर सोशल मीडिया पर मजाकिया मीम्स और चुटकुले पोस्ट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गुरुजी आपकी छठी इंद्री किधर गई'? वहीं एक अन्य ने कहा,' ऐसा लग रहा है कि AAP जीत रही है, जो छठी इंद्री में विश्वास रखते हैं उनके लिए दो मिनट का मौन रखें.

मनोज तिवारी की छठी इंद्रिय पर ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया:

छठी इंद्रिय में विश्वास रखने वालों के लिए दो मिनट का मौन:

मनोज तिवारी की छठी इंद्रिय:

Sixth sense failed:

Sixth Sense Vibration:

दिल्ली की 70 सीटों वाली विधानसभा में 58 जनरल सीटें हैं, जबकि 12 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. चुनावों के लिए रन-अप में अरविंद केजरीवाल ने खुद को लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने वाले व्यक्ति के रूप में निरूपित किया था. जबकि भाजपा ने पार्टी की केंद्रीय नीतियों की धमकी दी.

Share Now

\