करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान पीएम के प्रति एक बार फिर छलका सिद्धू का प्रेम, इमरान खान को बताया 'फरिश्ता'
पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu) का पाकिस्तान के प्रति प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बारे वे पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम दिखाए हुए इमरान खान को 'फरिश्ता' कहा है.
पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu) का पाकिस्तान के प्रति प्रेम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार वे पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए इमरान खान को 'फरिश्ता' कहा है. वहीं सिद्धू के इस बयान को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे सिद्धू का व्यक्तिगत विचार बताते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है. बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर को करतार साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास को लेकर पाकिस्तान की तरफ से सिद्धू को आमंत्रण भेजा गया है. जिस आमंत्रण को उन्होंने स्वीकार कर लिया है. इसको लेकर पहले से ही सिद्धू का भारत में विरोध हो रहा है.
हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के इस खास मौके पर जाने को लेकर उनका कहना है कि वह पाकिस्तान जाना चाहते हैं, इस संबंध में उन्होंने भारत सरकार से अनुमति मांगी है और अगर सरकार की तरह से उन्हें अनुमति मिली तो वे पाकिस्तान जरूर जाएंगे. लेकिन अब करतार साहिब कॉरिडोर को लेकर सिद्धू ने इमरान खान का तारीफ़ कर उन्हें 'फरिश्ता' बता कर विरोधी पार्टियों को एक नया मुद्दा दे दिया है. यह भी पढ़े: इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू , 18 अगस्त को है शपथ विधि
अपने बयान में सिद्धू ने कॉरिडोर को लेकर कहा कि 'बाबा नानक के नाम पर यह रास्ता खुल गया है, जो बॉर्डर पार से उस फरिश्ते ने कर दिखाई है और जो हमारी सरकार ने दिखाई है. हम सबके ऋणी हैं, इसके लिए सबकी जय-जयकार है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने उनकी निंदा करते हुए का कि मैं फिर कहती हूं, सिद्धू गद्दार हैं. यह भी पढ़े: फिर जागा इमरान-सिद्धू प्रेम, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान से आया न्योता
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का तारीफ करने को लेकर यह पहला मामला नहीं है. वे इमरान खान के पीएम शपथ ग्रहण में जाने के बाद से ही अपने साथी इमरान खान की तारीफ कर रहें है. हालांकि उनके इन बयानों को लेकर खुद की सरकार के साथ- साथ विरोधी पार्टियों के हमले का उन्हें शिकार होना पड़ रहा है.