Ostrich Running on Karachi Road! जब प्राइवेट चिड़ियाघर से निकलकर कराची की सड़कों पर दौड़ने लगा शुतुरमुर्ग, वीडियो वायरल

पिछले साले 2020 में कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों के अंदर थे. उनके आवाजाही पर रोक लग गई थी. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान देखा गया कि कई जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए थे. इस दौरान कई जंगली जानवरों और दुर्लभ पक्षियों को नगरों और शहरों में देखा गया. लेकिन धीरे-धीरे लॉकडाउन में रियायत मिली तो लोग घरों से निकलने लगें. इसी के साथ जानवर भी जंगलों में खुद को महफूज समझने लगे. लेकिन पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ. जिसे देखने के बाद एक बार तो लोगों को अपनी आंखो पर भरोसा करना भी मुश्किल होगा. क्योंकि कराची की सड़कों पर एक अफ्रीकी प्रजाति का शुतुरमुर्ग दौड़ रहा था.

कराची की सड़को पर दौड़ा शुतुरमुर्ग (Photo Credits: Video grab)

पिछले साले 2020 में कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों के अंदर थे. उनके आवाजाही पर रोक लग गई थी. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान देखा गया कि कई जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए थे. इस दौरान कई जंगली जानवरों और दुर्लभ पक्षियों को नगरों और शहरों में देखा गया. लेकिन धीरे-धीरे लॉकडाउन में रियायत मिली तो लोग घरों से निकलने लगें. इसी के साथ जानवर भी जंगलों में खुद को महफूज समझने लगे. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ ऐसा हुआ. जिसे देखने के बाद एक बार तो लोगों को अपनी आंखो पर भरोसा करना भी मुश्किल होगा. क्योंकि कराची (Karachi) की सड़कों पर एक अफ्रीकी प्रजाति का शुतुरमुर्ग (Ostrich) दौड़ रहा था.

बता दें कि कराची शहर की व्यस्त सड़कों में से एक कोरांगी नंबर 4 पर लोग उस वक्त हैरान हो गए. जब गाड़ियों के बीच उन्हें के शुतुरमुर्ग दौड़ता हुआ नजर आया. शुतुरमुर्ग सड़क पर एक दम सरपट दौड़ रहा था. इस दौरान कई लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. निजी चिड़ियाघर का यह शुतुरमुर्ग अपने बाड़े से बाहर निकल गया था. जिसके बाद वहां से सीधे भागते हुए कराची की सड़कों पर पहुंच गया. Baby Elephant Sliding: स्लाइडिंग करते नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी.

देखें VIDEO:-

गौरतलब हो कि स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार यह घटना शहर के कोरांगी नंबर 4 (Korangi No 4)

में मंगलवार 5 जनवरी को हुई थी. शुतुरमुर्ग एक निजी चिड़ियाघर के बाड़े में था और यहां पानी घुसने के बाद वह डर के मारे भाग गया था. वैसे लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बेजुबान पक्षी के प्रति अपनी हमदर्दी भी जताई. लेकिन इस तरह से शुतुरमुर्ग के दौड़ने का वीडियो देख लोग हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं.

Share Now

\